रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं। दो लोगों के बीच होने वाला प्यार का रिश्ता सभी रिश्तों से ऊपर होता है, लेकिन जब दिल दो लोगों के लिए एक साथ ही धड़कने लगे, तो ऐसे में आप बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ जाती हैं। हम आपको बताने जा रहें हैं कि लव ट्रायंगल को आपको किस तरह से हैंडल करना चाहिए। आइए इस आर्टिकल में आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः पार्टनर के करीब जाकर इस तरह बचाएं अपने टूटते रिश्ते को
1. अपनी भावनाओं का मूल्यांकन करें
जब आप किसी दो लोगों के साथ रिलेशनशिप में होती हैं तो ऐसे में आप दोनों के लिए अपनी भावनाओं में फर्क नहीं समझ पाती हैं। लेकिन इस स्थिति में आप अपना मूल्यांकन स्वयं कर सकती हैं। इस बात को जानने की कोशिश करें कि यह केवल प्यार है या फिर आकर्षण।
image source:
यह भी पढ़ेः पार्टनर के साथ वर्कआउट करने से मिलते हैं कई फायदे
2. खुद से करें प्रश्न
अगर आप रिलेशनशिप में रहने के बाद भी परेशान हैं तो ऐसे में आप खुद से सवाल करें कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक गंभीर रिलेशनशिप में किसी तीसरे का आना इतना आसान नहीं होता है। अगर आप किसी की तरफ आकर्षित भी हो रहीं हैं, तो समझ लें कि आपके पहले रिश्ते में जरूर कोई ना कोई कमी होगी।
image source:
3. दोनों में से कौन है बेहतर
अपने दोनों रिश्तों की तुलना एक दूसरे से करें। इस बात की तुलना भी करें कि आपकी कैमिस्ट्री किसके साथ ज्यादा अच्छी है। कौन आपको ज्यादा समझता है और कौन आपको नीचा दिखाने की कोशिश करता है।
image source:
यह भी पढ़ेः इन शानदार तरीकों को अपनाकर अपने पार्टनर से कहें थैंक्यू
4. रिश्ते को गंभीरता से ले
दुनिया में किसी भी रिश्ते में बंधना या उसे निभाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। रिलेशनशिप में आने से आपको कोई संभालने वाला मिलता है, जो आपको किसी से ज्यादा जानता है। अगर पारिवारिक मूल्यों को लेकर आप दोनों एक समान बाते सोचती हैं, तो समझ लें कि आप दोनों के बीच ट्युनिंग काफी अच्छी है और आप दोनों को ऐसे में गंभीरता से अपने रिश्ते को लें।
image source:
5. वफादार बनें रहे
जब आपको पता चल जाएं कि आपको किसके साथ रहना है, तो ऐसे में आप अपने उस रिश्ते को खत्म कर सकती हैं, जिसके साथ आप सही महसूस नहीं करती हो। वहीं अपने बेस्ट पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए ईमानदारी से उस रिश्ते को निभाएं।
image source:
यह भी पढ़ेः वन नाइट स्टैंड की जगह आज भी कमिटेड रिलेशनशिप में विश्वास रखते हैं लोग