संतरों का सेवन अमूमन सभी लोग करते है। संतरे में विटामिन सी की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो कि हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। इतना ही नहीं, संतरे का सेवन करके आप अपने सौंदर्य को भी निखार सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे संतरा हमारे बालों और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद होता है।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 5 फलों से त्वचा को बनाएं प्राकृतिक रूप से सुंदर
1. पिंपल्स से छुटकारा
संतरे के रस में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, जो कि हमें पिंपल्स से पल में छुटकारा देने में मदद करता है। आप अपने चेहरे पर संतरे के रस को लगाकर कुछ देर बाद पिंपल्स से छुटकारा पा सकती हैं। आप चाहें तो अपने चेहरे पर फेस पैक भी लगा सकती हैं।
image source:
2. चमकदार त्वचा
संतरे के छिलकों को दूध या दही के साथ मिलाने से हमारे चेहरे में एक अलग सी चमक दिखने को मिलती है। अगर आप रोजाना इस पैक का इस्तेमाल करती हैं तो इससे त्वचा संबंधित कई समस्याएं दूर हो जाती हैं।
image source:
3. त्वचा जवां रखें
अगर आपकी त्वचा के पोर्स खुले हुए हैं, तो उन्हें बंद करने के लिए आप संतरे के जूस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे कुछ देर अपने चेहरे पर लगा रहने दें और फिर आप ठंड़े पानी से अपने चेहरे को धो लें। इससे आपको काफी तरोंताजा महसूस होगा।
image source:
यह भी पढ़ेः इस हेयरपैक से बालों को लंबे व शाइनी बनाने के साथ ही डैंड्रफ को कहें बॉय-बॉय
4. डेड स्किन
संतरे के छिलकों को अच्छी तरह से पीस लें और फिर संतरे के पाउडर में मुल्तानी मिट्टी और शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। इससे डेड स्किन दूर हो जाती है।
image source:
5. कंडीशनर की तरह
आप संतरे के जूस में शहद और पानी मिलाकर इसे कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद इसे अपने बालों में लगा लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे।
image source:
6. रूसी से राहत
संतरे के रस से आप आसानी से रूसी से राहत पा सकती हैं। आप चाहें तो संतरे के जूस में नारियल का तेल मिलाकर इसे अपने बालों में लगा सकती हैं। इससे आपकी रूसी दूर हो जाएगी।
image source:
यह भी पढ़ेः बालों के लिए कैस्टर ऑयल के 9 चमत्कारिक फायदे