अच्छी सेहत के लिए आपको रोजाना अपने शरीर की सफाई करनी चाहिए। जिस तरह से आप रोज अच्छी दिखने के लिए अपने कपड़े बदलती हैं, ठीक उसी तरह से आपको रोज अपने अंडरगार्मेंट भी बदलने चाहिए। जी हां, अगर आप अपने अंडरगार्मेंट रोजाना नहीं बदलती हैं, तो ऐसे में आपको कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि रोजाना अंडरगार्मेंट ना बदलने से आपको किस तरह के नुकसान हो सकते हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः गलत साइज की ब्रा से होने वाले नुकसान
1. बदबू आना
रोजाना एक ही अंडरगार्मेंट पहनने से उसमें से बदबू आने लगती है। ऐसे में आपको हम यही सलाह देना चाहते हैं कि आप रोजना अपना अंडरवियर बदलें और साफ सुथरा अंडरवियर ही पहनें। अंडरवियर को धोने के बाद आप उसे धूप में डालकर ही सुखाएं। ऐसा करने से इसमें सीलन नहीं आएगी। इतना ही नहीं, आपको किसी भी तरह का इंफेक्शन भी नहीं होगा।
image source:
2. स्किन इंफेक्शन
कुछ दिनों तक अंडरवियर ना बदलने से इसमें कीटाणु पनपते लगते हैं, जिससे स्किन इंफेक्शन होने लगता है। इससे गुप्तांग में खुजली और रैशेज होने की समस्या होने लगती है।
image source:
यह भी पढ़ेः मिनी स्कर्ट पहनते वक्त इन गलतियों से बचें
3. यूटीआई
अंडरगार्मेंट रोजना ना बदलने से कीटाणु पैदा होने लगते हैं, जिससे यूटीआई होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा यूटीआई गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल करने से भी होता है।
image source:
4. किडनी स्टोन
गंदे अंडरगार्मेंट पहनने से गुप्तांग में इंफेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है, जिससे किडनी में स्टोन भी हो सकता है। दो तीन दिनों तक अंडरवियर ना बदलने से ब्लैडर में गंदगी चली जाती है, जिससे पथरी होने का खतरा होने लगता है।
image source:
यह भी पढ़ेः डेनिम की ड्रेस पहनकर दिखें फैशनेबल