लड़कियां अक्सर अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए फेशियल करवाती हैं। फेशियल करवाने का मकसद केवल डेड सेल्स से मुक्ति पाना और ब्लड सर्कुलेशन को तेज करना होता है। ऐसा करने से हमारी त्वचा में ग्लो आने लगता है। हम आपको बता दें कि आप जब कभी फेशियल करने के बारे में सोचें तो इसे रात के समय ही करें। ऐसा करने से चेहरे पर ज्यादा ग्लो आता है। आइए आज हम आपको फेशियल करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बताते हैं।
 image source:
image source:
यह भी पढ़ेः इन आसान स्टेप्स से खुद करें फेशियल
1. क्लीजिंग
फेशियल शुरू करने से पहले आप अपने बालों के बॉबी पिन या हेयरबैंड की मदद से पीछे कर लें, इससे आपके चेहरे पर बाल नहीं आ पाएंगे और आप आसानी से फेशियल कर पाएंगी। अब आप क्लींजर का इस्तेमाल करके अपने चेहरे की धूल मिट्टी को साफ कर सकती हैं। आप इस दौरान अपने चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी क्लीजिंग करें।
 image source:
image source:
यह भी पढ़ेः फेशियल करने से होते हैं यह 5 दुष्प्रभाव
2. स्क्रब
आप चाहें तो मार्किट में उपलब्ध स्क्रब के बजाय घर पर बने स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा पर ब्लैकहेड्स हैं तो आप इन पर जगह भी स्क्रबिंग करें।
 image source:
image source:
3. टोनर
स्क्रब करने के बाद अब बारी है टोनर की। स्क्रब करने से हमारी त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं, इन पोर्स को बंद करना काफी जरूरी है। हम आपको बता दें कि आप चाहें तो कॉटन में गुलाब जल लगाकर इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकती हैं।
 image source:
image source:
यह भी पढ़ेः आर्गेनिक फेशियल से पाएं दमकती त्वचा
4. मास्क
टोनर के बाद चेहरे पर मास्क लगाना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इससे आपके चेहरे पर ग्लो आने लगता है। इसके लगाने के 15 मिनट बाद आप अपने चेहरे को धो लें। इस बात का भी ख्याल रखें कि आप अपनी स्किन टोन के अनुसार ही मास्क का इस्तेमाल करें।
 image source:
image source:
5. मसाज
फेशियल का आखिरी स्टेप मसाज होता है। मसाज अच्छी तरह से करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और हमारी त्वचा में जमा हुआ मैल दूर हो जाता है। आप क्रीम या फिर ऑलिव ऑयल से अपने चेहरे की मसाज कर सकती हैं।
 image source:
image source:
यह भी पढ़ेः बेकिंग सोडा और ओटमील फेशियल स्क्रब से अपनी त्वचा में पाए निखार
