कई बार किसी नकारात्मक परिस्थिति के आने पर आपका मन उदास हो जाता है, हालांकि मन के उदास होने के कई कारण होते हैं, कभी आपके बॉस की डांट की वजह आपकी उदासी का कारण बन जाती है, तो कभी आपका ब्रेकअप होना। ऐसी स्थिति में कई महिलाएं बहुत कम खाना खाने लगती है और कुछ तो खाना खाना ही बंद करती हैं। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो की बिना कुछ विचार किए बहुत ज्यादा खाना खाने लगती हैं, इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं कि उदासी की स्थिति में आपको क्या नहीं खाना चाहिए, ताकि आपको किसी प्रकार की हानि का सामना न करना पड़ें, तो आइए जानते हैं इस दौरान न खाने वाली कुछ चीजों के बारे में…
1 – आलू चिप्स
हावर्ड विश्वविद्यालय में एक शोध किया गया था, जिसमें पाया गया कि यदि आप उदास हैं और आलू के चिप्स का सेवन करती हैं, तो महज 15 चिप्स खाने से आपके वजन में वृद्धि होनी शुरू हो जाती है, इसलिए आप सदैव इस बात को ध्यान में कि कभी आलू के चिप्स उस समय न खाएं जब आप उदास हों।
image source:
यह भी पढ़ें – बिना एक्सरसाइज किए कुछ यूं बर्न करें अपनी कैलोरी
2 – कुकीज
आपको बाजार में कुकीज की बहुत सारी वैराइटी मिल जाएंगी, पर आपको शायद पता नहीं होगा कि अधिकतर कुकीज को बनाने में ट्रांसफैट का प्रयोग किया जाता है, जो कि आपके अग्रेशन को बढ़ा देता है, इसलिए कुकीज का उपयोग आप उस समय न करें, जब आप का मूड ऑफ हो।
image source:
3 – कैंडी
कैंडी आपके जीवन के लिए हानिकारक होती ही है, पर यदि आप उदासी में इसका सेवन करती हैं, तब यह आपको बहुत ज्यादा हानि पहुंचती है। असल में यह भी शराब की ही तरह होती है, जो आपको अपना आदी बना लेती है, इसलिए इसका सेवन आप ध्यान से करें।
image source:
यह भी पढ़ें – इन 10 खाद्य पदार्थों का सेवन करके ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल
4 – पिज्जा
पिज्जा को आज के समय में सभी लोग पसंद करते हैं, पर इस बात आप ध्यान रखें कि इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में वसा होती है। साथ ही कैलोरी भी इसमें बहुत ज्यादा होती है, इसलिए आप इसको जब कभी खाएं तो कम मात्रा में ही इसका सेवन करें और इसका सेवन रोज न करें।
image source:
5 – ब्रेड
ब्रेड में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, इसीलिए इसको खाने से आपका शुगर लेबल बढ़ जाता है और आपको भविष्य में शुगर की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है, तो आप भी ब्रेड का सेवन करते समय इन बातों को ध्यान में रखें और उदासी के समय इसका उपयोग न ही करें तो अच्छा है।
image source:
यह भी पढ़ें – गन्ने के जूस का सेवन कर पाएं इन बीमारियों से राहत