आज एक समय में गर्मी की वजह से लगभग सभी लोग पसीने तथा इससे पैदा होने वाली दुर्गंध से परेशान होते हैं, इसलिए आज हम आपको एक ऐसी पद्धति के बारे में जानकारी दे रहें हैं जिससे आप बिना कोई पैसा खर्च किए स्वयं ही पसीने की दुर्गंध से मुक्ति पा सकती हैं। जी हां और आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस पद्धति का नाम “एक्यूप्रेशर पद्धति” है, जो देश तथा विदेशों में काफी प्रचलित है, तो आइए जानते हैं इस पद्धति से पसीने की दुर्गंध हटाने के उपायों के बारे में।
यह भी पढ़ें – इन 10 तरीको से पसीने को आने से रोके
हथेली और तलवों की मसाज –
image source:
बहुत से लोगों के अंडर आर्म्स तथा अन्य स्थानों पर पसीना आ जाता है, जिसके कारण शरीर से बदबू आने लगती है, इसलिए आज हम आपको बता रहें हैं एक्यूप्रेशर पद्धति के द्वारा हथेली वाली मसाज। इस मसाज का प्रयोग करने के लिए आप अपने एक हाथ की हथेली को दूसरे हाथ के ऊपर रख कर मसाज करें। यह मसाज की क्रिया आप लगभग 20 सेकेण्ड तक लगातार करें तथा इस मसाज को आप दो से तीन सप्ताह तक प्रयोग करें। प्रतिदिन 2 से 3 बार ऐसा करने से आप पाएंगे कि आपके शरीर से ज्यादा पसीना आना बंद जाएगा तथा आपके शरीर से आने वाले पसीने की दुर्गंध भी कम हो गई होगी। इसी प्रकार से आप तलुओं की मसाज भी कर सकती हैं।