आप ने अपने घर के आसपास कई आवारा कुत्ते घुमते हुए देखे होगें, इन कुत्तों के कारण आपको कई बीमारियां हो सकती है। कई बार ऐसा होता है कि घर के बाहर घुमते समय अचानक कुत्ता काट लेता है, जिससे हमारे पूरे शरीर में उसका जहर फैल जाता है। कुत्तों के काटने से रैबीज के कीटाणु शरीर में प्रवेश करते हैं, जिससे वह शख्स पागल हो सकता है। कुत्ते के काटते ही आपको सीधा डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जहां से अस्पताल काफी दूर हो तो ऐसे में आप जहर को शरीर में फैलने से बचाने के लिए इन घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः अपने पालतू कुत्ते से आप सीख सकते हैं यह 6 अच्छी आदतें
1. लाल मिर्च
कुत्ते के काटने पर घाव को एकदम से पानी से धो लें। इससे जहर फैलेगा नहीं, इसके बाद घाव में लाल मिर्च पाउडर लगा लें। लाल मिर्च पाउडर को सरसों के तेल के साथ मिलाकर अगर घाव पर लगाया जाए, तो इससे इंफेक्शन नहीं होता है।
image source:
2. प्याज
प्याज का रस, नमक, शहद और अखरोट की पिसी हुई गिरी को बराबर मात्रा में मिला लें और फिर इसे अपने घाव पर लगाकर पट्टी बांध लें। ऐसा करने से कुत्ते का जहर पूरे शरीर में नहीं फैलता है।
image source:
यह भी पढ़ेः गर्मियों में अपने पालतू जानवरों को इस तरह रखें कूल
3. काली मिर्च
काली मिर्च का इस्तेमाल करने से कुत्ते के काटने पर जहर को फैलने से रोका जा सकता है। इसके लिए आप 10 से 15 काली मिर्च के दानों के साथ दो चम्मच जीरा मिलाकर इसे पीस लें। अब इसमें जरा सा पानी मिलाकर एक लेप तैयार कर लें। अब इस लेप को घाव पर लगाएं।
image source:
यह भी पढ़ेः ये 8 बॉलीवुड सितारे दोस्त की तरह करते हैं अपने पालतू जानवरों से प्यार
4. हींग
अगर किसी इसांन को पागल कुत्ता काट लेता है, तो ऐसे में आप हींग का इस्तेमाल करें। अगर इसका इलाज जल्द से जल्द ना किया जाए तो ऐसे में पागल कुत्ते के काटने पर वह व्यक्ति भी पागल हो सकता है। इसके लिए आप पानी में हींग को मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे घाव पर लगाएं। इससे सारा जहर खत्म हो जाएगा।
image source:
यह भी पढ़ेः घर का पालतू जानवर आपको रखता है बिल्कुल फिट