वर्तमान समय शरीर और चेहरे को सुंदर बनाने के लिए हजारों तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लड़कियां कर रही है, पर ये प्रोडक्ट्स हमें सुंदर बनाने की जगह पर हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी साबित होते है, इसलिए आज हम आपके लिए यह जानकारी लेकर आएं हैं ताकि आप खुद ही समझ जाएं की ये प्रोडक्ट्स वास्तव में हमारे स्वास्थ्य के साथ क्या करते हैं, आइए जानते हैं इस बारे में…
यह भी पढ़े- शरीर के इन हिस्सों में सनस्क्रीन लगाना कभी ना भूलें
1 – डियोड्रेंट –
image source:
आज के समय में बड़ी संख्या में लोग डियोड्रेंट का प्रयोग कर रहें है, पर जानकारी के लिए आपको बता दें कि शरीर से पसीना आना स्वाभाविक और जरुरी क्रिया होती है। यदि आप डियोड्रेंट का प्रयोग करती हैं तो डियोड्रेंट की वजह से आपको पसीना आना बंद हो जाता है, जो की शरीर की स्वाभाविक क्रिया को रोकता है। इसके अलावा डियोड्रेंट सिर्फ बैक्टीरिया को दबाता है ना कि उनको खत्म करता है।
2 – लिपस्टिक –
image source:
आज बहुत संख्या में लड़कियां लिपस्टिक का प्रयोग करती हैं, पर हम आपको बता दें कि लिपस्टिक में बहुत से ऐसे कैमिकल का प्रयोग किया जाता है, जो होठों को खराब करते हैं, इसलिए जब भी आप लिपस्टिक को खरीदें तो सस्ती लिपस्टिक न खरीदे बल्कि अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक ही खरीदे। यह भी आप ध्यान रखें कि लिपस्टिक खरीदते समय आप उसका लेबल जरूर चैक कर लें।
3 – सनस्क्रीन –
image source:
आज के समय में लड़कियां गर्मियों में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन को जरूर लगाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सनस्क्रीन को बनाने में जिन कैमिकल्स का प्रयोग होता है वह आपकी त्वचा के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं इसलिए आप किसी भी सनस्क्रीन का उपयोग करने से पहले अपनी स्किन टाइप को पहचान लें और उसके अनुसार ही सनस्क्रीन का प्रयोग करें अन्यथा आपको रेशेस तथा खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े- इस तरह करेंगी फेशियल तो चेहरे पर आएगी गजब की चमक
4 – मॉश्चराइजर –
image source:
कुछ महिलाएं कम पैसे के चक्कर में सस्ते मॉश्चराइजर को खरीद लेती हैं जो की बाद में उनकी त्वचा पर विपरीत प्रभाव डालते हैं और चेहरे के लिए खुजली और मुंहासें जैसी समस्याएं खड़ी कर देते हैं, इसलिए आप जब भी मॉश्चराइजर खरीदें तो अच्छे ब्रांड का ही मॉश्चराइजर खरीदे और उसकी एक्सपायरी डेट अवश्य देख लें।
5 – हेयर रिमूवल क्रीम –
image source:
बहुत सी महिलाओं को हेयर रिमूवल क्रीम लागते समय क्रीम के प्रयोग वाले स्थान पर खुजली होने लगती है या उन्हें छींक आने लगती है यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि ऐसा हेयर रिमूवल क्रीम के कैमिकल की वजह से होता है तो जिनकी भी त्वचा ज्यादा संवेदनशील है उनको इसके प्रयोग से बचना चाहिए।