गर्मियों के मौसम में हम घर से बाहर न जाने की कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन कुछ ना कुछ काम ऐसा आ ही जाता हैं, जिसके कारण हमें घर से बाहर कदम रखना ही पड़ता है। घर से बाहर जाने पर हमें त्वजा संबंधी कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, जिसमें से टैनिग होना एक आम समस्यां है। आज हम आपको इस टैनिंग से छुटकारा दिलाने के लिए एक ऐसा स्क्रब लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आपको कुछ ही दिनों में प्रभावी परिणाम देखने को मिलेंगे।
image source:
यह भी पढ़ेः इन 5 प्राकृतिक लिप स्क्रब से अपने फटे होठों को करें ठीक
इस स्क्रब का नाम है खीरे का स्क्रब। इस स्क्रब को बनाना काफी आसान है। खीरे में ऐसे तत्व होते हैं जो कि हमारी त्वचा को टैनिंग से राहत देने में मदद करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से इस स्क्रब को बना सकती हैं।
यह भी पढ़ेः कॉफी और कॉर्न फ्लोर स्क्रब से पाएं सेल्युलाईट से राहत
सामग्री
• खीरे का रस
• जैतून का तेल
• दानेदार चीनी
• एलोवेरा जैल
image source:
यह भी पढ़ेः दाल के स्क्रब का उपयोग करके निखारे अपनी त्वचा की खूबसूरती
खीरे के इस स्क्रब को बनाने की विधि
1 खीरे को घिसकर आप इसका रस निकाल लें।
2 अब इसमें एलोवेरा जैल, चीनी अच्छी तरह से मिला लें।
3 जब एलोवेरा जैल और चीनी सही तरह से घुल जाए, तो ऐसे में आप जैतून के तेल की दो बूंदे इसमें मिला लें।
4 खीरे का स्क्रब बनकर तैयार है।
5 अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं।
6 इसका नियमित तौर पर इस्तेमाल करके आप आसानी से टैनिंग से राहत पा सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः गुलाब की पंखुड़ियां से घर पर बनाए स्क्रब