गर्मी के मौसम में त्वचा से जुड़ी कई बीमारियां उत्पन्न होने लगती हैं। पसीने और गंदगी के कारण अधिकतर लोगों को खुजली की परेशान रहती हैं। यदि सही समय पर इस खुजली का इलाज ना किया जाए तो यह घमौरियों का रूप ले लेती है। अगर आप भी इस समस्या से ग्रस्त हैं तो इस तरह से आप घरेलू उपचारों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से खुजली से छुटकारा पा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बालों में रूसी है तो इन ऑर्गेनिक ऑयल का करें इस्तेमाल
1 बर्फ
खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप बर्फ के टुकड़े को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल सीधे अपनी त्वचा पर ना करके एक कपड़े के द्वारा बर्फ को शरीर पर इस्तेमाल करें।
Image Source:
2 नमक, मेथी और हल्दी
नमक, मेथी और हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप नहाने से पहले अपने शरीर में लगा लें। इसे कम से कम 15 मिनट तक प्रभावित हिस्से पर लगे रहने दें, इससे आपको खुजली से राहत मिल जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः आखों की देखभाल के लिए दें इन खास बातों का ध्यान
3 एलोवेरा
एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल आप प्रभावित जगह पर करें। ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा।
Image Source:
4 मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या में राहत पाई जा सकती है। खुजली होने पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाने से आपको कुछ ही दिनों में खुजली से राहत मिल जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः गर्मियों में अपनी त्वचा के लिए ऐसे चुनें सनस्क्रीन
5 नींबू
नींबू में होने वाले गुणों के बारे में तो आप सभी जानती ही होंगी। नींबू का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से खुजली से राहत पा सकती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः सिर में खुजली हो तो आजमाएं 5 उपाय