बालों में डाई करना आजकल चलन में है, चाहे वह लड़की हो या लड़का दोनों ही अपने बालों को कलर करने के लिए डाई का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या कभी आपने इस बारे में सोचा है कि हेयर कलर करवाने से किस तरह के नुकसान हो सकता है? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि यह आपके बालों के साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है। अगर आप अपने बालों को कलर करवाने के लिए जा रहीं हैं, तो आप इससे पहले ही इसके कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में अच्छी तरह से जान लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बालों पर डाई करना कितना खतरनाक है
1 बालों का टूटना
हेयर कलर्स में अमोनिया होता है, जो कि हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचाता है। बालों में स्थाई हेयर कलर करवाने से बालों का टूटना शुरू हो जाता है। यह बालों में होने वाली कमजोरी के कारण भी होता है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बालों में डाई के लिये लेमन जूस का करें इस्तेमाल
2 एलर्जी
हेयर डाई कैमिकल से बनी होने के कारण यह हमारी एलर्जी का कारण भी बन सकती है। इससे हमारे बालों में रूसी, आंखों के आस-पास सूजन या खुजली की समस्या भी देखने को मिल सकती है। इन सभी लक्षणों को आप कभी भी अनदेखा ना करें। अगर आपकी त्वचा कुछ ज्यादा ही सेंसिटिव है तो हेयर डाई करने से बचें।
Image Source:
3 कैंसर का खतरा होना
भले ही आप हमारी इस बात पर विश्वास ना करें, लेकिन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के द्वारा किए गए एक रिसर्च में यह पता लगा है कि गाढ़े कलर के परमानेंट हेयर कलर से लिम्फोमा और ल्यूकेमिया जैसी बीमारी होती है, जो कि कैंसर को पैदा करती है। इसलिए हेयर डाई करते समय सावधान रहना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः हेयर कलर करने से पहले जान लें ये कुछ खास बातें
4 बालों की ग्रोथ का रूकना
हेयर डाई में होने वाले कैमिकल से हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। जिससे बालों का बढ़ना मुश्किल हो जाता है। इससे बालों का झड़ना और गंजापन की समस्या सामने आने लगती है। अगर आपको भी ऐसा ही कुछ दिखाई देता है तो आप हेयर डाई करना बंद कर दें।
Image Source:
5 बालों में रूसी
हेयर डाई में अमोनिया होता है, जो बालों की चमक को कम करता है और बालों में डाई करने से बालों में रूसी होने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए हेयर डाई करते समय इस बात के बारे में भी जान लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः रूखे और बेजान बालों के लिए अपनाएं यह होममेड हेयरस्प्रे