वह सारी महिलाएं जो यह सोचती हैं कि हेयर स्पा करवाना कुछ और नहीं बल्कि पैसों और समय की बर्बादी है, तो हम उन्हें बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं है कि हेयर स्पा करवाने के लिए आप हमेशा ही स्पा या पार्लर जाएं, आप घर पर भी स्पा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः पार्लर नहीं, घर पर इस तरह करें हेयर स्पा
धूल और गंदगी के कारण, हमारे बालों का प्राकृतिक तेल और नमी समय से पहले ही गायब होने लगती है। अगर आप भी कैमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा करने से हमारे बाल डैमेज हो जाते हैं।
हम सभी पार्लर में स्पा की कीमतों के बारे में जानते ही हैं, लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको घर पर स्पा करने के तरीके के बारे में बताने जा रहें हैं।
यह भी पढ़ेः इन 5 तरीकों से घर पर करें फुट स्पा
आइए आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से आपके बालों की खोई हुई नमी वापस आ सकती है।
स्टेप 1. अपने बालों को गुनगुने तेल से मसाज करें
Image Source:
हम जानते हैं कि स्पा करवाते समय पालर्स में काफी फैंसी तेलों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आप घर पर स्पा कर रहीं हैं, तो ऐसे में आप नारियल तेल या ऑलिव ऑयल को गुनगुना करके इससे अपने स्कैल्प की मसाज कर सकती हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ होगी और बाल स्वस्थ्य रहेंगे।
यह भी पढ़ेः अब घर में ही करें रेजुवेनटिंग हेयर स्पा
स्टेप 2. बालों को स्टीम करें
Image Source:
आप सोच रहीं होंगी कि बिना स्टीम मशीन के हम अपने बालों को स्टीम कैसे देंगी, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आप अपने तौलिए को गर्म पानी में भिगो लें और फिर तौलिए को इस पानी में डाल लें।
अब आप इस तौलिए को पानी से निकालकर निचोड़ लें और फिर अपने बालों को इससे कवर कर लें। इसे 7 से 8 मिनट के लिए बालों में ही रहने दें।
यह भी पढ़ेः इन 4 तरीकों से घर पर करें स्पा
स्टेप 3. माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें
Image Source:
इस स्टेप में आपको अपने बालों को एक माइल्ड शैम्पू से वॉश करना होगा। हम आपको बता दें कि आप कभी भी बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बालों की जड़े काफी कमजोर हो जाती हैं।
यह भी पढ़ेः इन 8 टिप्स से पाएं चमकदार और मजबूत बाल
स्टेप 4. कंडीशनिंग भी है जरूरी
Image Source:
बालों में शैम्पू करने के बाद उन्हें कंडीशनिंग करना बेहद जरूरी है। शैम्पू करने से हमारे बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल धुल जाता है, ऐसे में कंडीशनर हमारे बालों में कंडीशनिंग करके उनकी खोई हुई नमी को वापस लाने में मदद करता है।
शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाकर इसे 20 मिनट के लिए अपने बालां में ही लगा रहने दें, इसके बाद अपने बालों को धो लें।
यह भी पढ़ेः हेयर स्पा से बाल बनेंगे आकर्षक और मजबूत
स्टेप 5 : हेयर मास्क लगाएं
Image Source:
आप अपने बालों का खोया हुआ पोषण पाने के लिए कुछ होममेड हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप मार्केट से ही हेयर मास्क खरीदकर उसका इस्तेमाल करें। घर पर ही आप दो अंड़े, एक पका हुआ केला, नारियल तेल या ऑलिव ऑयल और शहद को मिलाकर इसे बना सकती हैं।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इस मिक्चर को अपने बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए इसे रख दें। कुछ देर बाद एक माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें।
आप इस तरह से घर पर बैठकर हेयर स्पा कर सकती हैं। यह आपके समय को बचाता है। आप इस तरह से घरेलू उपचार की मदद से बेहतरीन परिणाम पा सकेंगी।
अगर आप भी स्वस्थ्य त्वचा और बालों से जुड़े किसी भी तरह के घरेलू उपचार के बारे में हमें बताना चाहती हैं तो ऐसे में आप नीचे कमेंट्स में अपने विचार हमारे साथ शेयर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः इन 4 तरीकों का इस्तेमाल कर बनाएं बालों को सिल्की और सॉफ्ट