खाना बनाते समय जब आपका बर्तन ज्यादा समय तक गैस पर रखा रह जाता है, तो उसमें जले के निशान पड़ जाते हैं, जिनको साफ कर पाना बेहद ही मुश्किल होता है, इसलिए आज हम आपको यहां बता रहें हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे, जिनके उपयोग से आपके बर्तन फिर से चमकने लगेंगे। असल में होता यह है कि बर्तन के जलने के बाद वह पहले जैसा चमकदार नहीं रह जाता और इस बात से अपने देश की बहुत सी गृहणियां काफी परेशान रहती हैं, इसलिए आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय आपको बता रहें हैं जिनको जानकार आप अपने बर्तन फिर से नए जैसे ही चमका सकती हैं, तो आइए जानते हैं इन उपायों को।
Image Source:
1. बेकिंग सोडा
यदि आपकी रसोई का कोई बर्तन आग पर ज्यादा समय तक रखे रहने से काला पड़ जाए, तो इसके लिए आप सबसे पहले उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा, 2 चम्मच नींबू का रस और एक कप गर्म पानी डाल लें। 10 से 15 मिनट तक आप इस बर्तन को ऐसे ही छोड़ दें तथा इसके बाद में स्क्रबर से अच्छे से रगड़ कर साफ करें। इस उपाय से आपका बर्तन पहले के जैसा ही चमकने लगेगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – कुत्ते के काटने पर इन घरेलू उपचारों का करें इस्तेमाल
2. नींबू
इस प्रयोग के लिए आप एक कच्चा नींबू ले लें तथा इसको दो भागों में काट लें। अब नींबू के एक भाग से जले हुए बर्तन को रगड़े तथा इसके बाद बर्तन को गर्म पानी से धो लें। इस उपाय से आपका बर्तन पहले जैसा साफ हो जाएगा।
Image Source:
यह भी पढ़ें – इन 6 वैजी स्मूदी का सेवन कर अपने बढ़ते वजन को करें कंट्रोल
3. नमक
यदि आपके पास ऊपर के दोनों प्रयोग करने के लिए बेकिंग सोडा तथा नींबू नहीं है, तो आप परेशान न हों। ये चीजें ना होने पर आप नमक को अपने काले बर्तन में डाल कर उसमें थोड़ा सा पानी डालें तथा अब इस मिश्रण को थोड़ी देर गैस में उबाल लें। इस उपाय से भी आपका काला बर्तन साफ हो जाता है।
Image Source:
यह भी पढ़ें – होठों के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाएं यह उपचार
4. प्याज
प्याज से भी आप अपने जले हुए काले बर्तनों को साफ कर सकती हैं, प्याज के इस उपाय के लिए आप सबसे पहले प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें तथा इन टुकड़ों को आप बर्तन में डालकर ऊपर से थोड़ा पानी डाल दें। इसके बाद इस मिश्रण को आग पर गर्म करें। इस उपाय से भी आपके काले बर्तन चमकने लगेंगे।
Image Source:
इस प्रकार के अन्य भी कई उपाय हैं, जोकि हम आपको समय-समय पर बताते रहेंगे। आप हमारे आलेख से जुड़े अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें तथा अन्य लोगों के लाभ के लिए हमारी इस पोस्ट को आगे भी शेयर करें।