जब बच्चे थोड़े बड़े होने लगते हैं तो ऐसे में उन्हें उनका अलग कमरा दे दिया जाता है, ऐसा इसलिए ताकि उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझ आएं। बच्चों का कमरा उनकी लाइफ का बेस्ट हिस्सा होता है, क्योंकि वह वहीं पर खेलते, कुदते और पढ़ते हैं। अगर आप भी अपने बच्चे का कमरा अरेंज कर रहीं हैं तो ऐसे में आपको उनकी राय लेनी चाहिए और इसी के साथ उनकी पसंद नापसंद के बारे में भी जान लेना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस तरह से आपको अपने बच्चे का कमरा अरेंज करना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः बच्चे की एडल्ट मूवी देखने की आदत को इस तरह छुड़ाएं
1 ब्राइट कलर की बेडशीट
बच्चों के कमरे को अरेंज करते समय आप उनके कमरे में ब्राइट कलर की बेडशीट का इस्तेमाल करें। ब्राइट कलर की बेडशीट देखकर बच्चों का मन भी खुश हो जाता है।
Image Source:
2 स्टडी टेबल
आपके बच्चे के कमरे में स्टडी टेबल होना काफी जरूरी है। स्टडी टेबल में इस्तेमाल की गई लाइटिंग का खास ख्याल रखें, इससे उनको पढ़ने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन हेल्दी स्नैक्स को बड़े चाव से खाएंगे आपके बच्चे
3 दो से तीन रंगों का इस्तेमाल
बच्चे के कमरे में अगर आप दो से तीन रंगों का इस्तेमाल करती हैं तो यह भी उन्हें काफी पसंद आता है। इसी के साथ कमरे में नयापन लगता है।
Image Source:
4 दीवारों पर लगाएं उनकी पसंद के पोस्टर
बच्चों को कार्टून के अलावा कोई दूसरी चीज दिखाई नहीं देती है। ऐसे में आप उनके मनपसंद कार्टून के पोस्टर को उनके कमरे की दीवारों पर लगा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः पीटीएम में अपने बच्चे की टीचर से जरूर पूछें यह सवाल
5 खास रंग के फर्नीचर का करें चुनाव
अगर आप अपनी बेटी के कमरे के लिए फर्नीचर खरीद रहीं हैं तो ऐसे में आप उनके पसंद के रंग का खास ख्याल रखें। इसके लिए आप पिंक जैसे सॉफ्ट कलर्स का चयन करें। वहीं अगर आप अपने लड़के के रूम के लिए फर्नीचर का चुनाव कर रहीं हैं तो ऐसे में आप ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
6 बच्चों के कमरे में ज्यादा सामान न रखें
कमरे में बच्चों के हिसाब से ही फर्नीचर रखें। ज्यादा फर्नीचर रखने से उन्हें कमरे में ज्यादा स्पेस नहीं मिल पाता है, जहां पर वह खेल कूद सकें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन उपायों से आपके बच्चे की त्वचा जल्द ही हो जाएगी गोरी