आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहें हैं कि किस तरह से आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार अपनी त्वचा की केयर कर सकती हैं।
तेलीय त्वचा-
जैसा कि आप जानती हैं कि जिनकी त्वचा ऑयली होती है, उनकी त्वचा में से ऑयल निकलता रहता है। इसकी देखभाल करने के लिए आपको कुछ स्वस्थ्य और ग्लोइंग टिप्स का ख्याल रखना चाहिए।
Image Source:
यह भी पढ़ेः अपने बालों के टाइप को जानकर ही उनमें करें शैम्पू
• हमेशा क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग फॉलों करें।
• अपनी त्वचा पर हमेशा जैल बेस्ड और ऑयल फ्री मॉइस्चराजर का इस्तेमाल करें।
• कभी भी अपनी त्वचा को धोना ना भूलें। खासतौर पर गर्मियों में आप अपने चेहरे को दिन में दो से तीन बार जरूर धोएं।
• एक माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी त्वचा का सारा ऑयल बाहर निकल जाएं। आपके क्लींजर में हायलूरोनिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड, एएचएएस और सोडियम पीसीए होना चाहिए।
• इसके अलावा ऐसे उत्पादों का उपयोग करने से बचें जिनमें सोडियम या अमोनियम लॉरिल सल्फेट शामिल हो।
यह भी पढ़ेः लिप कलर ऐसे जो फबे हर स्किन टाइप पर
• ऑयल- कंट्रोलिंग फॉर्मूला फाउंडेशन का उपयोग करें, यह आपके मेकअप को फैलने से रोकने में मदद करेगा और आपके मेकअप को लंबे समय तक कॉम्पैक्ट के साथ सेट करें ताकि यह ज्यादा समय तक आपके चेहरे पर बनें रहें।
• मेकअप शुरू करने से पहले आप एक जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
• सप्ताह में कम से कम एक या दो बार अपने चेहरे पर स्क्रब करें। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स और चेहरे के पोर्स खत्म हो जाते हैं।
यह भी पढ़ेः बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर चुनें शादी का लहंगा
रूखी त्वचा-
रूखी त्वचा त्वचा में नमी और एशेंशियल ऑयल की कमी के कारण होती है। इस तरह की त्वचा फ्लेकी और रफ होती है। इस तरह की त्वचा में सेबम कम निकलता है जिसके कारण त्वचा रूखी हो जाती है।
Image Source:
• आप एक बेहतर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर उसे बार-बार अपनी त्वचा में लगाएं।
• रूखी त्वचा है तो आपको टोनिंग की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि टोनिंग में एल्कोहल होता है जो हमारी त्वचा को रूखा बनाती है।
• कभी भी जैल बेस्ड प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें, खासतौर पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल अपनी रूखी त्वचा पर ना करें।
यह भी पढ़ेः बालों की खूबसूरती के लिए अजमाएं ये 8 उपयोगी टिप्स
• अपनी त्वचा को टोन करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।
• मैट और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बंद कर दें।
• अगर आप एक मैट लुक चाहती भी हैं तो ऐसे में आप कम से कम मात्रा में फाउंडेशन लेकर उसे एक अच्छे कॉम्पैक्ट के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें।
• ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना बंद कर दें, जिनमें एएचएएस, पेप्टाइड्स और जीन्सेंग अर्क हो।
यह भी पढ़ेः आपका मोबाइल है खतरनाक बीमारियों का पिटारा
मिलीजुली त्वचा-
Image Source:
इस तरह की स्किन आधी जगह से तो नॉर्मल होती है तो आधी से रूखी। आपको इस तरह की त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए।
• आप चाहें तो जैल बेस्ड मॉइस्चराइजर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
• आप हल्के और ऑयल फ्री फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
• क्लींजर और टोनर से बेहतर है कि आप एलोवेरा युक्त प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। इन प्रॉडक्ट्स से आपकी त्वचा हाइड्रेट और साफ रहेगी।
यह भी पढ़ेः गर्मियों के मौसम में ऐसे दिखें कूल और स्टाइलिश
• रेटिनॉल, सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और हैलिकूरोनिक एसिड युक्त प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
• मिनरल ऑयल, सोडियम या अमोनियम लॉरिल सल्फेट युक्त उत्पादों का उपयोग करने से बचें।
अब जब आप जानती हैं कि स्वस्थ और कोमल त्वचा पाने के लिए क्या करना चाहिए, ऐसे में आप आसानी से इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो कुछ टिप्स नीचे कमेंट्स में शेयर कर सकती हैं।