अक्सर ये देखा जाता है कि महिलाएं अपने बालों में कई सारे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को इस्तेमाल करती हैं। जिसके कारण उनके बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं, क्या आप भी अपने बालों के झड़ने और रूखेपन से परेशान है? क्या आप भी बालों के उपचार के लिए बाजार से महंगे सौंदर्य प्रसाधनों पर पैसे खर्च करती हैं? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आपके बालों की समस्याओं को दूर करने में अंडे का पैक काफी बड़ी भूमिका निभाता है। तो आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में…
image source:
ये भी पढ़े – तेजी से बालों का झड़ना करता है इन बीमारियों की ओर संकेत
1. अंडे और दही का पैक
आवश्यक सामग्री-
दही – 1 कप
अंडे का सफेद भाग – 1
ऐसे करें तैयार-
इस पैक को तैयार करने के लिए आप एक कप दही लें और इसमें एक अंडे का सफ़ेद भाग मिला लें। इन्हें अच्छे से मिलाने के बाद तैयार पैक को अपने बालों पर लगाएं। इस पैक को बीस मिनट तक अपने बालों पर लगाकर छोड़ दे और फिर ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें।
image source:
2. अंडे और जैतून के तेल का पैक
आवश्यक सामग्री-
अंडा – 1
जैतून का तेल – 2 से 3 चम्मच
ऐसे करें तैयार-
सबसे पहले अंडे को तोड़े और इसके अंदर के भाग को एक बर्तन में डालें। अब जैतून के तेल की बूंदे लें और इन्हें आपस में अच्छे से मिला लें। सिर की त्वचा और बालों पर इस मिश्रण का इस्तेमाल करें और इसे सूखने के लिए आधे घंटे तक छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैम्पू से धोएं। भूल कर भी गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे बालों में रूखापन आ जाता है।
image source:
ये भी पढ़े – बालों की खूबसूरती के लिए अजमाएं ये 8 उपयोगी टिप्स
3. अंडे और नींबू के रस का पैक
आवश्यक सामग्री-
अंडा – 1
नींबू का रस – 3 चम्मच
ऐसे करें तैयार-
सबसे पहले एक अंडा तोड़े और इसमें 3 चमच्च नींबू का रस मिलाए। इन दोनों को बहुत अच्छी तरह से मिलाएं और अंडे को फेंट लें। अब इस तैयार पैक को बालों और सिर की त्वचा पर लगाकर अच्छे से रगड़े और 2 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से इसे धोने के बाद शैम्पू का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके बाल खूबसूरत दिखेंगे।
image source:
4. केले, अंडे और दूध का पैक
आवश्यक सामग्री-
पका केला – 1
अंडे – 2
दूध – 1 कप
ऐसे करें तैयार-
सबसे पहले आप एक पका केला लें और इसे ब्लेंडर में डालकर महीन पेस्ट बना लें। इसके बाद एक कप दूध और दो अंडों के सफेद भाग को केले के पेस्ट में मिला लें। हर सामग्री को अच्छे से ब्लेंड करके एक महीन पेस्ट तैयार करें। इसके बाद एक ब्रश के द्वारा आप अपने बालों पर पेस्ट को लगा लें। फिर इस पैक को आधे घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें और सूखने के बाद बालों को अपनी शैम्पू कर लें इस विधि के द्वारा आपके बाल मुलायम हो जाएंगे।
image source:
ये भी पढ़े – बालों में डाई करती हैं, तो जानें इसके साइड इफेक्ट्स
5. अंडा, जैतून का तेल और बेसन का पैक
आवश्यक सामग्री-
अंडा – 1
बेसन – 1 चम्मच
जैतून का तेल – 2 चम्मच
ऐसे करें तैयार-
इस पैक को अगर आप अपने बालों में इस्तेमाल करेंगी तो आपके बाल मजबूत होंगे। इसे बनाने के लिए एक अंडा, एक चम्मच बेसन, दो चम्मच जैतून के तेल को अच्छे से मिलाकर पैक तैयार करें, फिर इसको अपने बालों पर लगाकर सूखने दें। इससे आपके बाल खूबसूरत दिखेंगे।
image source: