कॉर्न को आपने अब तक स्वीर्ट कॉर्न या कॉर्न सूप में जरूर टेस्ट किया होगा, लेकिन आज हम आपके लिए मसालेदार कॉर्न चाट बनाने की विधि लेकर आएं हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप इस रेसिपी को बना सकती हैं। इस रेसिपी को बनाना काफी आसान है। आइए इसकी विधि जानते हैं।
यह भी पढ़ेः कुछ यूं बनाएं बेबी कॉर्न फ्राई
सामग्री
• प्याज – 80 ग्राम
• टमाटर – 70 ग्राम
• खीरा – 80 ग्राम
• हरी मिर्च – 1 टेबल स्पून
• नमक – 1 टी स्पून
• लाल मिर्च – ½ टी स्पून
• जीरा – ¼ टी स्पून
• नींबू का रस – 1 टी स्पून
• सेव सजाने के लिए
यह भी पढ़ेः स्वीट कॉर्न पनीर सलाद बनाने की विधि
विधि
1. एक बाउल में सबसे पहले स्वीट कॉर्न डाल दें।
2. इसके बाद इसमें टमाटर, खीरा और प्याज डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें।
3. अब हरी मिर्च, लाल मिर्च, नींबू के रस और जीरा मिला लें।
4. अब इसे सेव से सजा लें।
5. इसे आप अपने परिवार को शाम के स्नैक्स में सर्व कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः घर में बनाएं स्वादिष्ट और स्वास्थवर्धक बेबीकॉर्न-मशरूम सलाद