गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप हमारी त्वचा को खराब कर देती है, इससे हमारे चेहरे पर एलर्जी, टैनिंग, लाल दाने, और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में आप महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल जरूर करती होंगी, लेकिन हम जानते हैं कि इससे आपकी त्वचा को कोई फायदा नहीं पहुंचता है। ऐसे में आप खरबूजे के बीजों का पेस्ट बनाकर इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि यह हमारी त्वचा को किस तरह से फायदा करता है।
image source:
यह भी पढ़ेः चाय से होगा घमौरियों का सफाया और मिलेगी दमकती त्वचा
1. खरबूजे का सेवन करने से हमारे चेहरे में काफी ग्लो आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो कि हमारी त्वचा की झुर्रियां को दूर करते हैं।
image source:
2. खरबूजे में विटामिन बी की अच्छी मात्रा होती है, जो कि हमारी त्वचा से डेड स्किन को दूर करती है। आप खरबूजे के बीज, दही और ओटमिल को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगा लें। इससे आपकी त्वचा में गजब का निखार आएगा।
image source:
यह भी पढ़ेः बालों से लेकर त्वचा तक की हर समस्या का समाधान करता है संतरा
3. खरबूजे के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे पर ठंडक मिलने के साथ ही चमक भी आएगी। इससे आपकी त्वचा खूबसूरत दिखाई देगी। इस पेस्ट का इस्तेमाल आप किसी पैक में मिलाकर कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः गर्मियों में कुछ इस तरह लौकी का इस्तेमाल कर पाएं चमकदार त्वचा
4. गर्मियों में त्वचा में होने वाली टैनिंग को दूर करने के लिए आप खरबूजे के बीज को पानी में भिगो दें। इसके बाद इस पेस्ट में बेसन लगाकर अपने चेहरे पर लगा लें। इसे कुछ देर रखने के बाद अपने चेहरे को धो लें। इससे आपकी टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।
image source:
यह भी पढ़ेः गर्मियों में इस तरह से टमाटर का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा चमकाएं