आजकल देखा जाए तो अक्सर कम उम्र वाले युवा भी सफेद बालों की समस्या से खासे परेशान हैं। इतना ही नहीं बीस से कम उम्र के युवा भी इस घेरे में बहुत ही तेजी से आ रहें हैं। यह समस्या जल्द ही बाल सफेद होने की वजह से होती है। अगर आपके भी बाल निश्चित उम्र से पहले ही सफेद हो रहें हैं तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। चलिए जानते हैं बालों के सफेद होने के कारण और इनकी सही देखभाल के कुछ सही तरीके….
image source:
ये भी पढ़ें – आपकी यह आदतें करती है आपके बालों को डैमेज
कारण
तनाव और प्रदूषण – तनाव और प्रदूषण से आपके बाल सफेद होने की समस्या होती है। कम उम्र मे भी लोगों को असमय सफेद होते बालों की समस्या झेलनी पड़ जाती हैं। आपको बता दें कि सफेद बाल होने का मुख्य कारण चिंता, खराब खान-पान और कैमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होता है।
image source:
बालों को काला करने के नुस्खे
1. दूध व अदरक का पेस्ट
इस पेस्ट को तैयार करने के लिए अदरक को पीस कर दूध में मिला लें। फिर इसे अपने बालों में दस मिनट तक लगा कर छोड़ दें और अंत में बालों को अच्छे से साफ कर लें।
ये भी पढ़ें – बालों में डाई करती हैं, तो जानें इसके साइड इफेक्ट्स
2. मेहंदी और नींबू
बालों में रूसी का होना भी आपके बालों का सफेद कर सकता हैं। अपने बालों से रूसी को दूर करने के लिए नींबू और मेंहदी के पेस्ट का इस्तेमाल करें।
image source:
3. बालों में शहद का प्रयोग करें
नहाने से पहले अपने बालों में शहद लगाएं और इस उपाय से अपने सफेद बालों को काला होते हुए देखें। इस उपाय के परिणाम आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाते हैं।
image source:
ये भी पढ़ें – बालों में हमेशा तेल लगाने से भी होते हैं कई नुकसान
4. नारियल तेल व नींबू
अपने सफेद बालों के लिए नारियल तेल में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और नहाने से दस मिनट पहले इसे लगा लें। फिर नहाते समय सिर को अच्छे से साफ पानी से धो लें।
5. गाय का दूध
गाय का दूध आपके असमय सफेद होने वाले बालों को काला बना सकता है। लेकिन गाय का कच्चा दूध ही अपने बालों में लगाएं और इसे कुछ देर बालों पर लगाएं रखने के बाद शैम्पू से बालों को साफ कर लें।
image source:
ये भी पढ़ें – बालों में रूसी है तो इन ऑर्गेनिक ऑयल का करें इस्तेमाल