मां बनना हर महिला की जिदंगी का सबसे हसीन पल होता है। ऐसे में मां बनने की खुशखबरी के बारे में जानने के लिए मार्केट में मिलने वाले प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके भी इस टेस्ट को घर बैठे ही कर सकती हैं। आइए आज हम आपको टूथपेस्ट के अलावा कुछ ऐसे उपचारों के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी प्रेग्नेंसी का पता लगा सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः प्रैग्नेंसी के लिए फायदेमंद होती है ये 5 एक्सरसाइज
1. कांच का गिलास
प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए आप एक कांच के गिलास का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आप सुबह होते ही कांच के गिलास में यूरिन डाल लें। इस यूरिन को कुछ देर तक हिला लें और फिर इसे अलग रख दें। अगर गिलास में पड़े यूरिन का रंग सफेद हो जाता है तो समझ लें कि आप गर्भवती हैं और अगर रंग में कोई बदलाव ना हो तो समझ लें कि टेस्ट निगेटिव है।
image source:
2. साबुन
साबुन का इस्तेमाल करके भी आप प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकती हैं। इसके लिए एक गिलास ले लें और उसमें यूरिन और साबुन डाल लें। इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें, अगर इसमें बुलबुले आते हैं तो समझ लें कि आप मां बनने वाली हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः बिना एक्सरसाइज किए कुछ यूं बर्न करें अपनी कैलोरी
3. चीनी
एक गिलास में चीनी के कुछ दानें और सुबह की यूरिन डाल लें। अगर चीनी के घुलने के बाद गिलास में आपको गुच्छे दिखाई देते हैं तो समझ लें कि आप का टेस्ट पॉजीटिव हैं।
image source:
4. विनेगर
एक पारदर्शी गिलास में विनेगर और यूरिन मिला लें। इसके बाद आप इसे कुछ देर के लिए अलग रख लें। अगर सिरके का रंग बदल जाएं तो समझ लें कि आप प्रेग्नेंट हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः प्रेगनेंसी में जरूर ध्यान दें इन 7 बातों पर
नोट :
• इस टेस्ट को करने के लिए सुबह का ताजा यूरिन का इस्तेमाल करना चाहिए।
• हम आपको बता दें कि इन टेस्ट पर पूरी तरह से भरोसा करना जरा बेफकूफी होगी, आप मार्किट में उपलब्ध किट का इस्तेमाल कर उसकी मदद से टेस्ट करें। लेकिन अगर आप जल्दीबाजी में हैं और अपनी प्रेग्नेंसी का पता लगाना चाहती हैं तब ही इन घरेलू टेस्ट का इस्तेमाल करें।
image source:
यह भी पढ़ेः टूथपेस्ट और ब्लीच से घर बैठे करें प्रेगनेंसी टेस्ट