हम सभी अक्सर बाहर से आने के बाद अपने चेहरे को धोते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि हम में से कई लोग ऐसे भी हैं जो कि चेहरे को धोते समय कई गलतियां कर जाती हैं। चेहरा धोते समय हम ऐसी गलतियां कर जाती हैं, जो कि चेहरे को साफ करने के बजाय और भी नुकसान पहुंचाती है।
image source:
यह भी पढ़ेः चेहरे को रखना हो फ्रेश तो घर पर बनाएं तरबूज का टोनर
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यह बताने जा रहे हैं कि आपको चेहरे को धोते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
image source:
1. चेहरे को कभी भी साबुन से ना धोएं। साबुन के बजाय आप फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो बेसन का इस्तेमाल भी फेसवॉश की तरह कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः चेहरे के पिंपल फूट जाएं तो ऐसे करें उसे ठीक
2. इसके अलावा, यह बात ध्यान में रखें कि आप चेहरे को धोने के लिए बहुत ज्यादा ठंड़े या बहुत ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है।
image source:
3. चेहरे को धोते समय आप हल्के हाथों से अपने चेहरे पर फेसवॉश से रब करें। इसी के साथ चेहरे को रगड़कर कभी भी तौलिए से ना पोछें।
image source:
यह भी पढ़ेः इस तरह करेंगी फेशियल तो चेहरे पर आएगी गजब की चमक
4. दिन में केवल दो बार ही चेहरे को फेसवॉश से धोएं। बार-बार चेहरे को धोने से चेहरे का निखार गायब हो जाता है।
image source:
5. अपने चेहरे को धोने से पहले आप अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें, क्योंकि आपके हाथों में लगी गंदगी आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है।
image source:
यह भी पढ़ेः रातभर इस क्रीम को चेहरे पर लगाने से मिलती है दमकती त्वचा