आजकल मानसिक तनाव, शरीर में प्रोटीन की कमी और गलत खान पान के कारण कम उम्र में बालों के सफेद होने की समस्या सामने आने लगती है। ऐसे में हम में कई लोग बालों के सफेद होने पर कैमिकल युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करने लग जाते हैं। इससे हमारे बालों का रंग काला तो हो जाता है, लेकिन इसी के साथ बालों को काफी नुकसान भी पहुंचता है। आइए आपको बताते हैं कि सफेद होने पर आप किस तरह से इनसे छुटकारा पा सकती हैं।
 image source:
image source:
यह भी पढ़ेः इन टिप्स से दूर करें गर्दन का कालापन
बालों को काला करने के लिए अपनाएं यह तरीके
1. नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों को आप नारियल के तेल में डालकर उबाल लें। तेल के काले हो जाने पर आप पत्तियों को तेल से अलग कर लें। इसके बाद इसे हल्के हाथों से अपने बालों की जड़ों में लगाएं।
 image source:
image source:
2. सरसों का तेल
अगर आप रोजाना सरसों के तेल से अपने बालों की मसाज करती हैं तो इससे आपके बालों को काफी फायदा होगा। इससे बाल काले होने के साथ ही स्वस्थ्य भी होंगे।
यह भी पढ़ेः इन घरेलू उपायों से सफेद बालों को करें काला
3. अदरक
अदरक को पीस लें और इसमें शहद मिला लें। आपके बालों को काले करने के लिए यह पेस्ट तैयार है, आप रोजाना इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर सफेद बालों को हमेशा के लिए अलविदा कह सकती हैं।
 image source:
image source:
4. आंवला
नारियल के तेल में आंवला को काटकर डाल दें और कुछ देर तक उबालें। इस मिश्रण को रात को अपने बालों में सोने से पहले लगा लें। इसके बाद अगले दिन सुबह उठकर अपने बालों में शैम्पू कर लें।
 image source:
image source:
यह भी पढ़ेः इन समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर है काला नमक
5. चायपत्ती
एक कप पानी में नमक और चायपत्ती मिलाकर उबालें। इसके बाद इसे ठंड़ा होने दें। बालों को धोने से एक घंटे पहले ही आप इसे अपने बालों पर लगा लें।
 image source:
image source:
यह भी पढ़ेः महज 7 दिनों में सफेद बालों को ऐसे बनाएं काला
