हर महिला मेकअप का इस्तेमाल करती है। मेकअप से आपकी सुंदरता निखार आ जाता है। मेकअप के बिना महिलाएं खुद को अधूरी समझती हैं। आज हम कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में बात कर रहें हैं जो अपने मेकअप प्रोडक्ट दूसरों के साथ शेयर करती हैं। लेकिन इन मेकअप प्रोडक्ट्स और मेकअप किट को शेयर करने से आप अनजाने में ही कई बीमारियों का शिकार हो सकती हैं। आज हम आपको इसी विषय पर कुछ जानकारी देने जा रहें हैं, तो जानते हैं कि क्यों नहीं शेयर करने चाहिए मेकअप प्रोडक्ट्स…
image source:
यह भी पढ़े- अपने चेहरे की कमियों को दूर करना हो तो इस तरह से करें मेकअप
1. मेकअप किट शेयर ना करें
अक्सर महिलाएं किसी शादी या पार्टी में जाती हैं, तो अपनी सहेली के मेकअप किट में नई चीजें देखकर उसे जल्द ही इस्तेमाल करने लग जाती हैं, यहां तक की अपना मेकअप किट एक-दूसरे के साथ शेयर भी करने लग जाती हैं। आपको बता दे कि किसी दूसरे के मेकअप किट में ज्यादा महंगे प्रोडक्ट देखकर उसे इस्तेमाल करने की गलती ना करें। ऐसा करने से आप दूसरो की चेहरे की गंदगी और इंफेक्शन आपने चेहरे तक ले आती हैं।
image source:
2. लिपस्टिक
आपको बता दे कि दूसरों की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। किसी दूसरों की लिपस्टिक से बीमारी का खतरा बना रहता है। ध्यान रखें कि लिपस्टिक के जरिए किसी के भी कीटाणु आपके होठों तक पहुंच जाते हैं और यही आपकी बीमारी का कारण भी होते हैं। इसलिए किसी की भी लिपस्टिक इस्तेमाल न करें और न ही अपनी लिपस्टिक किसी को इस्तेमाल करने के लिए दें।
image source:
यह भी पढ़े- चेहरे को रखना हो फ्रेश तो घर पर बनाएं तरबूज का टोनर
3. आंखों में इंफेक्शन का खतरा
ये खतरा तभी होता है जब आप किसी दूसरे के सौन्दर्य उत्पादों जैसे आईलाइनर, मस्कारा और काजल का इस्तेमाल अपनी आंखों में करती हैं। साथ ही आप इस इंफेक्शन से बचने के लिए आंखों को पानी से साफ करें। आंखों पर लगाने वाले प्रोडक्ट्स को अच्छी तरह से पैक रखें, ताकि वह धूल-मिट्टी से बचे रहें।
image source:
4. रेजर से त्वचा में इंफेक्शन होना
यदि आप कॉमन बाथरूम शेयर कर रही है, ध्यान रखें कि अपना रेजर बाथरूम में भूल कर भी ना छोड़े। क्योंकि अगर किसी ने आपका रेजर इस्तेमाल कर लिया हो और आप अनजाने में उसको दोबारा इस्तेमाल कर लें, तो आपकी त्वचा में इंफेक्शन हो सकता है और आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
image source:
यह भी पढ़े- रूखे हाथों को संवारने के लिए अपनाएं यह सरल उपाय