हम सभी नीम के अद्भुत फायदों के बारे में बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं। यह हमारे स्वास्थ्य के साथ हमारी त्वचा के लिए भी बेहतरीन होता है, लेकिन यह बात जानना बहुत जरूरी है कि आप कब और कैसे इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको नीम के कुछ अनजाने और अद्भुत फायदे बताने जा रहें हैं। अगर आपको इसकी दुर्गंध से परेशानी हो तो आप इसे किसी भी एशेंशियल ऑयल के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल इस तरह एनीमा की बीमारी में है फायदेमंद
नीम ऑयल का इस्तेमाल करके आप इंफेक्शन से छुटकारा पा सकती हैं। आइए आपको नीम ऑयल के कुछ गुणों के बारे में बताते हैं।
1. फंगल नेल इंफेक्शन का उपचार
Image Source:
नीम ऑयल की कुछ बूंदों को अपने नाखूनों पर लगाएं। आप इस उपचार को दिन में 3 से 4 बार दोहराएं ऐसा करने से आपको फंगल नेल इंफेक्शन से एक सप्ताह में ही छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ेः 5 तरह की त्वचा के लिए अपनाएं नीम का पेस्ट
2. फंगल इंफेक्शन से राहत
Image Source:
नीम ऑयल में ऐसे गुण शामिल होते हैं जो कि फंगल इंफेक्शन से छुटकारा दिलाने में सक्षम होते हैं। इसलिए अगर आप भी किसी तरह के इंफेक्शन से जुझ रहीं हैं तो इसका इस्तेमाल जरूर करें।
3. हैंड सेनिटाइजर की तरह इस्तेमाल करना
Image Source:
नीम ऑयल में एल्कोहल या वोडका मिलाकर आप इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद आप इसे एक हैंड सेनिटाइजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः चेहरे पर शहद और नीम के पेस्ट को लगाने से होते हैं कई फायदे
4. जुंओं को करें दूर
Image Source:
अगर जुंओं का इलाज करने के लिए आप अब तक कई तरह के उपचारों का इस्तेमाल कर चुकीं हैं और आपको किसी भी उपचार से सही समाधान नहीं मिला पाया हो, तो ऐसे में आप एक बार नीम का तेल जरूर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप दो चम्मच गुनगुने नीम ऑयल को अपने स्कैल्प में लगा लें। इसके बाद शॉपर कैप लगाकर अपने सिर को कवर करके पूरी रात इस ऑयल को अपने बालों में लगा रहने दें। अगले दिन बालों को धो लें, इससे आपके बालों की सारी जुएं खत्म हो जाएंगी।
5. हाईपरपिगमेंटेशन का उपचार
Image Source:
नीम ऑयल का इस्तेमाल कर आप पिंगमेंट्स के उत्पादन को दूर कर सकती हैं। इससे आपके डार्क स्पॉट्स कम हो जाएंगे और आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।
यह भी पढ़ेः नीम के जूस का सेवन करने से होंगे यह फायदे
6. कीड़े के काटने को ठीक करना
Image Source:
नीम ऑयल का इस्तेमाल आप कीड़े मकोड़ों के काटने पर भी कर सकती हैं। इस ऑयल को आप सीधे अपनी त्वचा पर लगा सकती हैं। आप चाहें तो इसमें एल्कोहल मिलाकर इसे एक स्प्रे बोतल में रखकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
7. रेशिज का इलाज
Image Source:
नीम के ऑयल का इस्तेमाल करके आप त्वचा में होने वाली इरिटेशन को दूर कर सकती हैं। रेशिज होने पर एक बार नीम के ऑयल का इस्तेमाल जरूर करें।
8. सोरायसिस की सूजन से छुटकारा
Image Source:
सोरायसिस एक प्रतिरक्षी बीमारी है जो कि किसी चीज से आसानी से ठीक नहीं होती है। इसके लिए आप नीम के ऑयल का इस्तेमाल करें। नीम ऑयल से सूजन और रूखी त्वचा दूर हो जाती है।
यह भी पढ़ेः जानें मीठी नीम के मीठे फायदे
9. सनबर्न से छुटकारा
Image Source:
नीम ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो हमारी त्वचा को सनबर्न से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसी के साथ यह ऑयल हमारी रूखी त्वचा का भी अच्छी तरह से उपचार करता है।
10. मुंहासों का करें इलाज
Image Source:
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि नीम ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो मुंहासों की रेडनेस और दर्द को कम कर, उन्हें खत्म करने में मदद करता है।
अब आपको भी नीम ऑयल के इन फायदों के बारे में अच्छी तरह से पता चल गया होगा। आप इसका इस्तेमाल कर आसानी से अपने स्वास्थ्य और त्वचा को सुंदर बना सकती हैं।
यह भी पढ़ेः शहद और नीम का पेस्ट लगाकर चेहरे को करें इन परेशानियों से मुक्त