हर लड़की चाहती है कि उसका चेहरा सुंदर और बेदाग दिखें, लेकिन चेहरे पर पिंपल्स होने से मानो उनके चांद जैसे चेहरे पर दाग लग जाता है। इससे चेहरा बहुत ही बेकार लगने लगता है। ऐसे में कई महंगी क्रीमों का इस्तेमाल हम सभी करते हैं, ताकि पिंपल्स जल्दी से चेहरे से साफ हो जाएं। लेकिन आज हम आपको बता रहें हैं कि पिंपल्स को रातों-रात गायब करने के लिए आपको क्या करना चाहिए।
image source:
यह भी पढ़ेः इस फेसपैक का इस्तेमाल कर पिंपल्स से पाएं छुटकारा
सामग्री
सौंफ
पानी
कटोरी
image source:
यह भी पढ़ेः थ्रैडिंग के दर्द और पिंपल्स से ऐसे पाएं छुटकारा
बनाने की विधि
एक कटोरी में सौंफ को 4 से 5 घंटों के लिए भिगोकर रख दें।
जब सौंफ फूल जाएं तो ऐसे में सौंफ को पीसकर इसका रस निकाल लें।
अब अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें और फिर सौंफ के रस को अपने चेहरे पर लगाएं।
जब यह सूख जाए, तो ऐसे में आप अपने चेहरे को साफ कर लें।
यह भी पढ़ेः एक ही रात में पिंपल्स और मुंहासों से राहत पाने के लिए अपनाएं यह उपचार
आपको पहले ही इस्तेमाल से पिंपल्स ठीक होते नजर आएंगे। इस पैक को आप दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस उपचार को आप दिन में दो बार जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपके पिंपल्स कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगे।
image source:
यह भी पढ़ेः पिंपल्स से छुटकारा पाने में केले का छिलका है मददगार