महिलाएं गोरी त्वचा पाने के लिए महंगी से महंगी क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करती हैं, पर फिर भी उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं मिलता। लेकिन आप घर बैठकर ही आसानी से गोरी और सुंदर त्वचा पा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं जिनसे आपकी त्वचा हेल्दी, चमकदार, ग्लोइंग हो जाएगी हैं और इसके इस्तेमाल से आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा। इसके अलावा गुलाबजल, चंदन, दही, शहद हमारी बॉडी के लिए अच्छे तो होते ही हैं, साथ ही साथ इन्हें लगाने और खाने से चेहरे पर निखार भी आता हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल…
Image Source:
यह भी पढ़ें – गर्मियों में इस तरह पाएं टैनिंग की समस्या से छुटकारा
1. थोड़ी-थोड़ी देर में चेहरे को धोती रहें
अपने चेहरे की गंदगी और मृत कोशिकाओं को बाहर निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने चेहरे को नियमित ठंडे पानी से धोती रहें। ध्यान रखें कि जब भी आप बाहर से आएं तो क्लींजर के इस्तेमाल से अपने चेहरे को साफ करें। इसके अलावा आप एंटीबैक्टीरियल क्लींजर के प्रयोग से अपने चेहरे पर पिंपल को दूर कर सकती हैं। जिससे चेहरे के पोर्स खुल जाएंगे और चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाएगी।
Image Source:
2. नींबू का प्रयोग करें
यदि आप नींबू का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके चेहरे को चमकदार और साफ करेगा। साथ ही साथ आपके चेहरे पर हो रहे मुंहासों को भी दूर करेगा। इसलिए आप हफ्ते में एक बार नींबू के छिलकों से अपने चेहरे पर जरूर स्क्रब करें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बालों से लेकर त्वचा तक की हर समस्या का समाधान करता है संतरा
3. हल्दी, बेसन और दूध का प्रयोग करें
हल्दी त्वचा की रंगत को निखारने के लिए सबसे बेहतर तरीका हैं। इस पेस्ट को तैयार करने के लिए हल्दी, बेसन और दूध को अच्छे से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और दस मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
4. गुलाब के फूल और कच्चे दूध का प्रयोग करें
सबसे पहले गुलाब के दो फूलों को पीस लें फिर आधा ग्लास कच्चे दूध में तीस मिनट तक भिगोने के लिए छोड़ दें। यह पेस्ट आपके चेहरे को नर्म और गुलाबी बनाएगा, फिर इस पेस्ट को हल्के-हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर स्क्रब करें और जब ये सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
यह भी पढ़ें – सुंदर त्वचा पाने के लिए घी का करें इस्तेमाल
5. चंदन का प्रयोग करें
चंदन के प्रयोग से आपकी त्वचा को गोरी बनती है। इस पेस्ट को बनाने के लिए चंदन पाउडर में टमाटर का रस और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। कुछ देर लगा रहने के बाद इसे कॉटन या फिर पानी से साफ कर लें।