सभी महिलाएं अपनी स्किन की केयर करती हैं, लेकिन कई बार थकान की वजह से हम चेहरे से मेकअप हटाए बिना ही सोने चली जाती हैं। हमारी इसी आदत की वजह से कई स्किन प्रॉब्लम होना शुरू हो जाती हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहें हैं जिनके जरिए आप अपना मेकअप आसानी से हटा सकती हैं और इससे आप कई स्किन प्रॉब्लम से भी बच सकती हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो मेकअप रिमूवल।
Image Source:
यह भी पढ़ें – गलती से खरीद लाईं हैं डार्क फाउंडेशन तो इस तरह करें उसका इस्तेमाल
1. हेजलनट ऑयल और ऑलिव ऑयल
ये दोनों ही प्राकृतिक ऑयल हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं होगा। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए एक चम्मच ऑलिव ऑयल में आधा चम्मच हेजलनट ऑयल मिलाएं। फिर इसके बाद आप अपने चेहरे के मेकअप को रिमूव कर सकती हैं।
Image Source:
2. शहद और एलोवेरा जैल
शहद और एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। इस दोनों के मिश्रण को तैयार करने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच शहद लेकर दोनों अच्छी तरह मिक्स करें, फिर अपने चेहरे के मेकअप को अच्छे से साफ कर लें।
यह भी पढ़ें – ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की इस सच्चाई पर जरूर गौर करें
3. लैवेंडर एसेंशियल ऑयल और कैस्टिल सोप
अपने चेहरे के मेकअप को साफ करने के लिए कैस्टिल सोप बेस्ट उपाय हैं। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आप 6 से 7 बूंद लैवेंडर ऑयल में एक चम्मच कैस्टिल सोप मिलाएं।
4. ग्लिसरीन और गुलाब जल
स्किन की हर परत को ग्लिसरीन और गुलाब जल अच्छे से साफ कर देती हैं। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आप एक चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं फिर कॉटन बॉल के सहारे अपने मेकअप को साफ कर लें।
यह भी पढ़ें – कहीं आपको बीमार तो नहीं बना रहें हैं आपके ब्यूटी प्रोडक्ट्स