भले ही यह सुनने में ज्यादा अजीब लग रहा हो, लेकिन सौंफ की चाय का सेवन करने से हमारे शरीर को काफी फायदे होते हैं।
यह भी पढ़ेः चाय से होगा घमौरियों का सफाया और मिलेगी दमकती त्वचा
सौंफ के बीज आसानी से आपको अपने घर की रसोई में रखें हुए मिल जाएंगे। आप इनका इस्तेमाल करके आसानी से एक बेहतरीन चाय बना सकती हैं। सौंफ की चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो एसिड, विटामिन ए, बी कॉप्लेक्स, विटामिन सी और डी होता है, जो कि हमारे शरीर के स्टेमिना को बढ़ाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ेः प्याज की चाय पीने से होते हैं ये लाभ
सौंफ की चाय बनाने की विधि
Image Source:
स्टेप 1 : 1 से 2 चम्मच सौंफ के बीज को लें और उन्हें क्रश कर लें।
स्टेप 2 : अब क्रश किए गए इन बीजों को एक बड़े मग में डालें और फिर इस मग में गरम पानी डाल लें।
स्टेप 3 : इसके बाद मग को कवर करके इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
स्टेप 4 : अब इसे छानकर एक अलग मग में डाल दें। आप चाहें तो स्वाद के लिए इसमें शहद मिला लें।
यह भी पढ़ेः तुलसी और हल्दी की चाय पीने से शरीर में होते हैं अनेक फायदे
आइए हम आपको रोजना सौंफ की चाय पीने से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं।
1. यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या का उपचार करने के साथ ही हमारे पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाने में मदद करती है।
2. यह हमारी श्वसन प्रणाली में वाली बाधाओं को रोकने में मदद करती है। इसी के साथ यह ब्रोन्कियल मार्ग और श्वसन संबंधित विकारों को प्रभावी ढंग से दूर करती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः लौंग की चाय पीने के करामाती फायदे क्या जानती हैं आप?
3. यह हमारे हदृय को भी स्वस्थ बनाने में मदद करता है। इसमें पोटेशियम होता है जो कि आपके ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन को नियंत्रित करने में मदद करता है।
4. महीलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को भी यह चाय कम करने में मदद करती है।
Image Source:
5. इसमें होने वाले एंटीमाइक्रोबल गुण के कारण यह हमारे मसूड़ों के स्वास्थ्य को ठीक करती है।
यह भी पढ़ेः आपके बच्चों का चाय पीना कितना ठीक है?
6. इसमें अद्भुत एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लामेटोरी और एंटीमाइक्रोबल गुण होते हैं जो कि हमारे इम्यून सिस्टम को बेहतरीन बनाने में मदद करते है।
Image Source:
7. यह हमारे शरीर में आंतरिक कीड़ों को खत्म करके उन्हें बाहर निकालने में मदद करती है।
8. सौंफ की चाय गठिया के दर्द को कम करती है। इसमें होने वाले सुपरऑक्साइड डिसूटोसेज के कारण जोड़ों की सूजन कम होती है।
Image Source:
यह भी पढ़ेः रोजाना काली चाय पीने के लाभ
9. इसमें विटामिन सी होता है, जो हमारी आंखों के विजन को बढ़ाने में मदद करता है। आप चाहें तो इसे एक आई ड्रॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
10. सौंफ के बीजों में एंटी इंफ्लामेटोरी गुण होते हैं, जो कि हमारी त्वचा से निकलने वाले ऑयल को निकालने में मदद करते हैं। जिससे मुंहासे होने का खतरा कम हो जाता है।
Image Source:
आप इस सस्ते तरीके से अपने स्वास्थ्य को सुधार सकती हैं। आप इसका सेवन अपनी रोजमर्रा की लाइफ में करके इससे होने वाले फायदों का आनंद उठा सकती हैं।
यह भी पढ़ेः सुबह खाली पेट चाय पीने के है कई नुकसान