पिता इस दुनिया में वह शख्स होता है जो अपनी खुशियों को दाव पर लगाकर या अपनी इच्छाओं का गला घोटकर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दिन रात कमाता है। वह भले ही अपने लिए कोई गिफ्ट ना खरीदते हो, लेकिन अपने बच्चों से जुड़े खास दिनों में वह हमेशा अपने बच्चों के लिए कोई ना कोई गिफ्ट जरूर खरीदकर लाता है। जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि फादर्स डे आने वाला है, ऐसे में आप अपने पिता के लिए एक खास गिफ्ट देकर उन्हें ध्न्यवाद दे सकती हैं। फादर्स डे को अपने पिता के लिए खास बनाने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ेः इन शानदार तरीकों को अपनाकर अपने पार्टनर से कहें थैंक्यू
आइए आज हम आपको ऐसे 8 गिफ्ट्स के बारे में बताते हैं, जो कि आप फादर्स डे के मौके पर अपने पापा को दे सकती हैं।
प्रोफेशनल फादर के लिए
1 लेदर कार्ड केस (Leather card case)
image source:
ऐसा अक्सर होता है, जब आपके पिता को वॉलेट की जरूरत नहीं होती है, लेकिन उसके बावजूद उन्हें वॉलेट कैरी करना पड़ता है। ऐेसे में आप उन्हें लेदर कार्ड केस खरीद सकती है। इससे बेहतर कोई गिफ्ट आपके पापा को नहीं दे सकती हैं।
2 वॉच (Watch)
image source:
अगर आपके पिता समयनिष्ठ हैं तो ऐसे में आप अपने पिता को फादर्स डे के इस खास मौके पर अपने पिता को वॉच भी गिफ्ट कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः सासु मां के साथ कुछ इस तरह मनाएं मदर्स डे
3 ग्रुमिंग किट (Gromming kit)
image source:
आप अपने पिता को ग्रुमिंग किट भी गिफ्ट कर सकती हैं। इस किट में कोलोन, शेविंग किट, ट्रिमर और ग्रुमिंग गियर आदि होते हैं। आपके पिता के लिए यह एक अच्छा उपहार होगा।
4 संडे आउटिंग के लिए सनग्लासिस (Sunglasses for sunday outing)
image source:
यह भी पढ़ेः इस मदर्स डे पर अपनी मां को दें यह स्पेशल गिफ्ट
आप अपने कूल डैडी को सनग्लासिस भी गिफ्ट कर सकती हैं।
ट्रेवल लविंग फादर के लिए
1 मॉर्डन बैग पैक ( Modern bagpack)
image source:
आप अपने मॉर्डन पापा के लिए एक मॉर्डन बैग पैक गिफ्ट कर सकती हैं। इससे वह ट्रेवल करते समय अपने सारे सामान को इस बैग में रख सकते हैं।
2 ट्रेवल जैकेट (Travel jacket)
image source:
आप अपने पिता को फादर्स डे पर ट्रेवल जैकेट गिफ्ट दे सकती हैं। हम आपको बता दें कि यह बहुत ही हल्का होता है। जिससे ट्रेवल करते समय उनका भार कम से कम होगा।
यह भी पढ़ेः इन 10 कामों के लिए महिलाओं को किसी दूसरे पर नहीं रहना चाहिए निर्भर
3 ट्रेवल अडेपटर (Travel adapter)
image source:
अब आपके पापा को बहुत सारे चार्जर्स को कैरी करने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने पापा के लिए पोटेबल चार्जर या अडेपटर गिफ्ट कर सकती हैं। इससे उन्हें अपने डिवाइस को चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी।
4 ट्राइपोड (Tripod)
image source:
अगर आपके पापा को फोटो क्लिक करने का शौक है तो ऐसे में आप उन्हें ट्राइपोड गिफ्ट करना चाहिए। ट्राइपोड में कैमरा रखकर फोटो क्लिक करने से फोटोज हिली हुई नहीं आएगी और उन्हें पर्फेक्ट क्लिक मिलेगी।
यह भी पढ़ेः इन 6 तरीकों से “I LOVE YOU” कहें बिना ही करें अपने प्यार का इजहार
अब आप अपना समय बर्बाद करें बिना सीधे ही किसी स्टोर पर जाए और अपने पिता के लिए इन सारी चीजों में से कोई एक गिफ्ट खरीद कर लाएं। आपके पिता को यह गिफ्ट कैसे लगे, इस बारे में आप हमें कमेंट्स में बता सकते हैं।
यह भी पढ़ेः पत्नी की नजरों में बनना हो अच्छा पति तो अपना लें ये टिप्स