ये हैं आपके चहेते इंडियन क्रिकेटर्स के बच्चों के नाम और उनके नामों के खास मतलब

-

इंडियन क्रिकेटर्स खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ में भी हमेशा लाइम लाइट में ही रहते हैं। आपको बता दें कि स्टार इंडियन क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने आठ जून को एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के समय रविंद्र जडेजा इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राफी खेल रहें थे। इन्होंने अपनी बेटी का नाम “निधयाना” रखा। जिसका मतलब हैं – सहज ज्ञान। आइए जानते हैं अन्य स्टार इंडियन क्रिकटर्स के बच्चों के नाम और उनके नामों के खास मतलब…

यह भी पढ़ें – इन 8 भारतीय क्रिकेटर्स के पत्नियों और गर्लफ़्रेंड्स की मनमोहक खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी

1. हरभजन सिंह (Harbhajan singh)-

इंडियन क्रिकेटर “हरभजन सिंह” और उनकी पत्नी “गीता बसरा” की शादी 2015 में हुई। इनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है, जिसका नाम इन्होंने “हिनाया” रखा और इस नाम का मतलब “अभियक्ति” हैं।

 

2. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni)-

इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहें हैं। इनकी पत्नी का नाम “साक्षी धोनी” हैं। इनके बेटी का नाम “जीवा” हैं और जिसका मतलब है “चमक-दमक”। फिलहाल इनकी बेटी अब दो साल की हो चुकी हैं।

View this post on Instagram

@mahi7781 @sakshisingh_r #zivadhoni

A post shared by Dhoni Sakshi (@sakshi_dhoni7) on

यह भी पढ़ें – आपके इन 6 चहेते बॉलीवुड सितारों ने की गुपचुप तरीके से शादी

 

3. गौतम गंभीर (Gautam gambhir)-

गौतम गंभीर की पत्नी का नाम “नताशा जैन” हैं। जिसका नाम इन्होंने “आजीन” रखा हैं और इस नाम का मतलब “सुंदरता” हैं। आपको बता दें कि अपने नाम जैसे ही गौतम की बेटी सुंदर हैं।

 

4. सुरेश रैना (Suresh raina)-

“सुरेश रैना” की पत्नी “प्रियंका चौधरी” ने एक बेटी को जन्म दिया हैं जिसका नाम इन्होंने “ग्रेसिया” रखा हैं और ग्रेसिया का मतलब हैं “ईश्वर की कृपा।” इसके अलावा जिस तरह यह नाम सुन्दर हैं, उसी तरह इसका मतलब भी बढ़िया हैं।

View this post on Instagram

Gracia ❤️????#soon#comingsoon#life#family

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड के इन बड़े कलाकारों को पढ़ाई न आई रास

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments