यह भी पढ़ें – गर्मियों में इन नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना ना भूलें
1. चेहरे से ऑयल साफ करें (Clean the oil from the face)
अपने चेहरे से ऑयल को हटाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें और फिर बाद में पांच से दस मिनट तक चेहरे पर बर्फ लगा लें। ऐसा करने से आपके चेहरे का ऑयल खत्म हो जाएगा और मानसून में मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
2. आंखों के लिए मेकअप (Make-up for eyes)
मानूसन में खास मेकअप के लिए आप आंखों पर हल्का सा आईलाइनर लगाएं और आईलाइनर के ऊपर पिंक या हल्के भूरे रंग के आईशैडो का प्रयोग करें और साथ ही साथ इसमें वॉटरप्रूफ मस्कारा लगाएं।
यह भी पढ़ें – एयर होस्टेस की सुंदरता के इस राज के बारे में आप भी जानें
3. लाइट मेकअप करें (Make light makeup)
आप अपने मेकअप को मानसून के दिनों में लंबे समय तक सही रखना चाहती हैं तो इस दौरान लाइट मेकअप ही करें और लिपस्टिक के लाइट शेड को ही यूज करें जैसे- पिंक, पीच कलर्स आदि।
4. बालों को रोज धोएं (Wash hair everyday)
जब बात मानसून की आती हैं तो हमें अपने बालों को रोज धोना चाहिए और यदि आप रूसी से बचना चाहती हैं, तो बालों की नियमित रूप से मसाज करें। ध्यान रहें कि बारिश के मौसम में बालों को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती हैं।
यह भी पढ़ें – चेहरे पर मेकअप करने से होते हैं कुछ फायदे, तो कुछ नुकसान