हम सभी इस बात को बखूबी जानते हैं कि चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दांतों का बहुत ही महत्व होता है। लेकिन कुछ लोगों के दांत टेढ़े-मेढ़े होते हैं, जो कि उनकी खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि बच्चों के टेढ़े मेढ़े दांत ना आएं तो ऐसे में आप को पहले से ही कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। टेढ़े मेढ़े दांतों के कारण बच्चों की खूबसूरती कम होने लगती है।
image source:
यह भी पढ़ेः आपको अपने बच्चों के सामने नहीं करने चाहिए ये काम
आइए आपको बताते हैं कि आपको अपने बच्चों के दांतों को टेढ़ा-मेढ़ा होने से कैसे रोकना है।
1. पेरेंट्स अपने छोटे बच्चों को डैंटिस्ट के पास लेकर जाने से डरते हैं। अगर आप भी छोटे बच्चों के माता-पिता हैं, तो हम आपको बता दें कि आपको छोटी उम्र में ही बच्चों को डैंटिस्ट के पास लेकर जाना चाहिए, क्योंकि इस उम्र में सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः अपने बच्चों का रूम अरेंज करने से पहले जान लें यह जरूरी बातें
2. कुछ बच्चों को दांतों से होंठ को काटने और अंगूठा चूसने की आदत होती है, जो कि दांतों को टेढ़ा बना देती है। अगर आपके बच्चे के अंदर भी यह आदत है तो आप उनकी इस आदत को छुड़वाएं।
image source:
3. टेढे़ मेढ़े दांतों से छुटकारा पाने के लिए ऐसे तो डॉक्टर ब्रेसिज लगवाने की सलाह देते हैं, लेकिन छोटी सी उम्र में इन्हें लगाने का कोई फायदा नहीं होता है। अगर आप बच्चे के थोडे़ बढ़े होने पर ब्रेसिज लगवा रहीं हैं तो ऐसे में आपको यह ध्यान देना होगा कि आपका बच्चा मीठा या च्युइंगम का सेवन करना बिल्कुल बंद कर दें।
image source:
यह भी पढ़ेः आपके नन्हें बच्चों को सुरक्षित रखता है चाइल्डफ्रैंडली होम
4. कई बार ऐसा होता है कि बच्चों के दूध के दांत टूटने से पहले ही पक्के दांत निकलने शुरू हो जाते हैं। जिसके कारण उनके दांत टेढ़े मेढ़े हो जाते हैं। ऐसे में आप अपने बच्चों को डैंटिस्ट के पास लेकर जाएं और उनके दूध के दांतों को निकलवाएं।
image source:
यह भी पढ़ेः बच्चों की छुट्टियों को इस तरह करें मैनेज