मानसून के दिनों में बाहर की चीजों को खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में बाहर की चीजों को खाने से कई बीमारियां हो सकती हैं, जैसे- डायरिया, मलेरिया, टाईफॉयड आदि। बारिश की वजह से पानी जगह-जगह जमा होने से इन दिनों में कीटाणुओं से इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता हैं, तो आइए जानते हैं मानसून के दिनों में हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
image source:
यह भी पढ़ें – सन स्ट्रोक से बचाता हैं आंवले का मुरब्बा
1. फल और सब्जियों को धो कर ही खाएं (Wash and eat fruits and vegetables)-
मानसून के मौसम में फल और सब्जियों को गर्म पानी से धो कर खाना चाहिए। ऐसा करने से आप पेट से जुड़ी समस्या से दूर रहेंगी। घर पर भी खाना बनाने से 30मिनट पहले सब्जियों को हल्के गर्म पानी में रख दें। इसके बाद ही इसे साफ कर पकाने के लिए काटे।
image source:
2. बाहर के पेय पदार्थों को पीने से बचे (Avoid drinking out drinks)-
बारिश के मौसम में बाहर पेय पदार्थों को ना पींए, अगर आप इस दौरान बाहर खुले में मिलने वाली किसी भी ड्रिंक को पीते हैं तो इससे आपके बीमार होने का खतरा बढ़ जाता हैं। इसके अलावा बाहर की चीजों को भी खाने से बचें।
image source:
यह भी पढ़ें – इन कारणों से होती हैं कई शारीरिक समस्याएं
3. बुखार, डेंगू से बचें (Fever, dengue survivors)-
जब बारिश होती हैं तो पानी का जमाव होने के कारण उसमें मच्छर पनपने लगते हैं और जिसकी वजह से हमें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होने का डर लगा रहता हैं, इसलिए उन जगहों पर ना जाएं, जहां पानी का जमा होता हो।
image source:
4. इंफेक्शन का खतरा (Danger of infection)-
पेरेंट्स को अपने बच्चे का मानसून के दिनों में विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि जब बच्चा बाहर खेलता हैं तो उसे इंफेक्शन होने का खतरा होता हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – इन आसान तरीकों से अपने फिटनेस को रखें बरकरार