मानसून में इन ड्रिंक्स का सेवन कर बीमारियों से करें खुद का बचाव

-

जैसा कि आप सभी जानती हैं कि मानसून का मौसम आ ही गया है, ऐसे में कई बीमारियां होने की संभावना भी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे मानसून ड्रिंक्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनका सेवन करके आप आसानी से मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों से छुटकारा पा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से मानसून ड्रिंक्स का सेवन कर इस दौरान होने वाली बीमारियों से राहत पा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः मानसून के दौरान त्वचा को खूबसूरत बनाएं रखने के घरेलू नुस्खे

आइए अब हम आपको कुछ हर्बल और प्राकृतिक घरेलू उपचारों से तैयार हुए मानसून ड्रिंक्स के बारे में बताते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से मानसून में होने वाली बीमारियों से छुटकारा पा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः मानसून के दौरान बच्चों की इम्यूनिटी में सुधार लाते है ये आहार

1. पपीते के पत्तों के काड़े का सेवन कर डेंगू में बढ़ाएं प्लेटलेट्स (Papaya Leaves to Increase Platelet In Dengue Fever)

Papaya Leaves to Increase Platelet In Dengue Feverimage source:

पपीते के पत्तों से बने काड़े का सेवन करने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं। पपीते के पत्तों का सेवन करने से आप आसानी से डेंगू का इलाज कर सकती हैं, इनका सेवन करने से ब्लड प्लेटलेट्स प्रभावी तरीके से बढ़ते हैं।

2. फ्लू, मलेरिया और कफ का इलाज करने के लिए हल्दी वाला दूध (Turmeric Milk for Treating Flu, Malaria and Cough)

Turmeric-Milk-for-Treating-Flu-Malaria-and-Coughimage source:

हल्दी का दूध बनाने के लिए आप एक गिलास दूध और 2 चम्मच हल्दी के पाउडर को मिलाकर इसका सेवन मानसून के मौसम में मानसून ड्रिंक्स के तौर पर जरूर करें। इससे आप इस मौसम में होने वाले इंफेक्शन और बीमारियों से दूर रहेंगी।

यह भी पढ़ेः मानसून के मौसम में अपने बैग में जरूर रखें ये चीजें

3. इम्यून सिस्टम बूस्ट करने के लिए तुलसी के पत्ते (Tulsi Leaves to Make Your Immune System Stronger)

Tulsi Leaves to Make Your Immune System Strongerimage source:

आप रोजाना 4 से 5 तुलसी के पत्तों का सेवन करके अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकती हैं। इससे आपको वायरल इंफेक्शन जैसे बुखार, सर्दी आदि से छुटकारा मिल जाएगा।

4. वायरल फिवर और कोल्ड से बचने के लिए मेथी के पत्ते (Fenugreek Leaves To Fight Off Common Cold and Viral Fever)

Fenugreek Leaves To Fight Off Common Cold and Viral Feverimage source:

मेथी के पत्तों में एंटीमाइक्रोबल गुण होते हैं जो कि हमारी त्वचा को वायरल इंफेक्शन से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। आप अपने इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए इसका सेवन कर सकती हैं। आप इसका सेवन मानसून ड्रिंक्स के तौर पर भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः मानसून के दौरान इन 6 टिप्स से बालों की करें केयर

5. नीम की पत्तियों से वायरल फीवर से छुटकारा (Neem Leaves for Curing Viral Fever and Healing Minor Cuts or Burns)

Neem-Leaves-for-Curing-Viral-Fever-and-Healing-Minor-Cuts-or-Burnsimage source:

नीम की पत्तियां एंटीसेप्टिक होती हैं। आप इसका सेवन करके आसानी से इंफेक्शन और छोटे-मोटे कटे व जले के घाव से छुटकारा पा सकती हैं। आप नीम की पत्तियों से बनाएं गए मानसून ड्रिंक्स का सेवन भी कर सकती हैं।

6. संतरे के जूस का सेवन करके वायरल बीमारी से पाएं छुटकारा (Orange Juice to Fight Against Viral Diseases and Boost immunity)

Orange Juice to Fight Against Viral Diseases and Boost immunityimage source:

संतरे के जूस में विटामिन सी के तत्व पाए जाता हैं, जो कि आपके शरीर को बैक्टीरिया से दूर रखने में मदद करता है। आप विटामिन सी का सेवन करके अपने इम्यून सिस्टम को आसानी से बूस्ट कर सकती हैं। इस मानसून ड्रिंक्स का सेवन करके आप वायरल फिवर होने से भी खुद को बचा सकती हैं।

आप इन घरेलू उपचारों का सेवन करके आसानी से अपने आप को मानसून में होने वाली बीमारियों से बचा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः मानसून में कुछ इस तरह करें त्वचा की देखभाल

अगर आप भी कुछ घरेलू उपचारों के बारे में जानती हैं तो आप नीचे कमेंट्स में हमें बता सकती हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments