रिलेशनशिप में होने का मतलब है कि आप अपने पार्टनर के प्रति सच्चे रहे, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप उनसे अपनी सारी बातें शेयर करें। समझदार लड़की अपने पार्टनर से कुछ बातें छिपाकर ही रखती हैं। ऐसा जरूरी भी है और यही समझदार लड़की की पहचान होती है। हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ लड़कियों की आदत होती है कि वह अपने पार्टनर को सारी बातें शेयर करती हैं, लेकिन यह बाद में जाकर उनके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है।
यह भी पढ़ेः शादी के लिए पहली मुलाकात में अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल
आइए आज हम आपको बताते हैं कि एक समझदार लड़की को अपने पार्टनर से किन बातों को शेयर नहीं करना चाहिए।
1. उन्हें अपने बीते हुए कल के बारे में कुछ ना बताएं ( No Need To Tell Him Deets About Your Past)
Image Source:
एक समझदार लड़की की यह निशानी होती है कि उसको अपने पार्टनर की तुलना कभी भी अपने एक्स से नही करनी चाहिए। इसी के साथ वह अपने पार्टनर को अपने एक्स के बारे में कोई बात ना बताएं। इस बात को मान लें कि आपका एक्स आपका बिता हुआ कल है, आप उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाएं।
2. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में जानने की कोशिश भी ना करें (He Doesn’t Need To Know The ‘Golden’ Number)
Image Source:
आप कभी अपने पार्टनर से यह जानने की कोशिश ना करें जो कि उन्होंने आज तक कितनी लड़कियों को डेट किया है। इसी के साथ आप उनसे यह भी ना पूछे कि उनका और उनके एक्स का रिश्ता किस हद तक आगे बढ़ा था। यही एक समझदार लड़की की पहचान है।
यह भी पढ़ेः ऐसे जीते अपने पार्टनर का दिल
3. अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ की गई गोसिप को अपने पार्टनर के साथ शेयर ना करें (Don’t Share Bestie’s Gossip With Bae)
Image Source:
आप अगर समझदार लड़की हैं तो कभी भी अपने पार्टनर के सामने ब्रेस्ट फ्रेंड के साथ की गई गोसिप को शेयर ना करें। इससे आप आसानी से अपने आप रिश्ते को लंबे समय तक टिका सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी दोस्त और आपकी गोसिप उन्हें परेशान कर सकती है। यही कारण है कि लड़कियां इन बातों को अपने पार्टनर से छिपाती हैं।
4. अपने बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी ( Keeping That Bank Account A Secret Is No Offense)
Image Source:
आपके पार्टनर आपके बैंक अकाउंट मैनेंजर नहीं है, और ना ही उन्हें आपकी सेविंग और इंवेस्टमेंट के बारे में जानने की जरूरत है। इसलिए आप इन सारी बातों को अपने पार्टनर से छिपाकर ही रखें। उन्हें अपने अकाउंट से जुड़ी बातें बताने से आपका रिश्ता मजबूत नहीं होने वाला है, इसलिए बेहतर है कि आप इस बात को राज ही रखें।
यह भी पढ़ेः फिर से अपने पार्टनर के करीब जाना चाहती हैं तो अपनाएं ये तरीके
5. जंक फूड के साथ आपके लव अफेयर के बारे में ना बताएं (Your Secret Love Affair With All Things Junk)
Image Source:
आप अपने पार्टनर को ना बताएं कि आप जंक फूड के लिए कितनी पागल हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि उन्हें भी आपकी तरह ही बर्गर और पास्ता से प्यार होगा।
6. उनके परिवारवालों को नापसंद करना (The Unlikeliness Towards His Family)
Image Source:
आप अपने पार्टनर को कभी भी ना बताएं कि आप उनके परिवार के किसी सदस्य या रिश्तेदार को पसंद नहीं करती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे वह आपके बारे में अपने मन में गलत विचार ला सकते हैं कि आपको उनके परिवार के लोग पसंद नहीं है, या फिर आप लोगों को जज करती हैं।
यह भी पढ़ेः यह लक्षण बताते हैं कि आपका पार्टनर है डिप्रेशन का शिकार
7. अगर कोई आपके साथ फलर्टिंग कर रहा हो (About That Harmless Flirting From Another Guy)
Image Source:
अगर कोई आपके साथ फलर्टिंग कर रहा हो तो इस बारे में आप उन्हें कभी ना बताएं। इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आपके मन में उस इंसान के लिए यह फीलिंग्स नहीं हैं।
8. एक्स आपको स्टॉक करें (Stalking Should Be Kept Private, Especially If It’s About His Ex)
Image Source:
अगर आपका एक्स आपको स्टॉक कर रहा है तो इस बात को अपनी तक ही सीमित रखें। इस बात को आप उन्हें बताकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है, इसलिए ऐसा करने से बचें। यही एक समझदार लड़की की परिभाषा है जो कि किसी भी हालात से डील करना जानती हो।
यह भी पढ़ेः पार्टनर के साथ वर्कआउट करने से मिलते हैं कई फायदे
9. टी सीरियल्स के लिए पागलपन (Your Unconditional Love For Watching Those Trashy TV Series)
Image Source:
आप अपने पार्टनर को कभी भी यह ना बताएं कि आप टी सीरियल्स के लिए कितनी पागल हैं। आप उन बेकार सीरियल्स को क्यों और कब देखती है, यह शायद आपका पार्टनर नहीं जानना चाहेगा। एक समझदार लड़की इन बातों को अपने पार्टनर से जरूर छिपाती है।
10. अपनी ड्रिम वेडिंग के बारे में (The Secretly Planned Dream Wedding *Sighs*)
Image Source:
हर लड़की सपनों में सोचकर बैठती है कि उसकी शादी कब और किससे होनी है। हम आपको बता दें कि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। इस बारे में आपको पार्टनर से बात नहीं करनी चाहिए।
अगर आपके मन में भी कोई सीक्रेट है तो आप उसे हमारे साथ नीचे कमेंट्स में कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः पार्टनर के करीब जाकर इस तरह बचाएं अपने टूटते रिश्ते को