कुदरती तौर पर कुछ महिलाओं की आंखें बड़ी और चमकीली होती हैं, परन्तु कुछ की छोटी भी होती है। फैशन और मेकअप का ट्रेंड हमेशा बदलता रहता हैं। जिन महिलाओं की आंखें छोटी होती हैं वे प्रतिदिन उपयोग में लाने वाली आईलाइनर को बदलकर कुछ स्टाइलिश लुक के लिए व्हाइट आईलाइनर को यूज कर सकती हैं। ये आईलाइनर आजकल ट्रेंड में भी हैं। ये व्हाइट आईलाइनर आंखों को बड़ी और चमकीली बनाता हैं, अगर आप भी पाना चाहती है बड़ी आंखें तो इस तरह करें व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल..
Image Source:
यह भी पढ़ें – इन 13 आईलाइनर ट्रिक्स से आंखों को बनाएं सुंदर
1. चेहरे को साफ करें (Clear the face)-
किसी अच्छे फेस वॉश से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें, फिर अपनी आंखों पर व्हाइट आईलाइनर लगाएं।
Image Source:
2. लैश लाइन का मेकअप (Lash – line makeup)-
चेहरा सूखने के बाद ब्लैक लिक्विड आईलाइनर से ऊपर की लैश लाइन पर पतली विंग्ड लाइन बनाएं। जिससे आपकी आंखें बड़ी और चमकीली हो जाती हैं।