आधुनिक परिवेश एवं पश्चिमी सभ्यता को अपनाना हमारे जीवन शैली बन गई हैं। इसे ही हम बदलती लाइफ स्टाइल में लेटेस्ट एवं मॉडर्न समझते हैं। इसको अपनाना कुछ तो समय की जरूरत हैं और कुछ मजबूरियां। स्कूल हो या कॉलेज लड़के-लड़कियां एक साथ पढ़ते हैं। पब्लिक सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर, लड़के-लड़कियां एक साथ जॉब भी करते हैं। एक उम्र के बाद अपने ही ऑफिस, कॉलेज या किसी खास दोस्त से लगाव हो जाता हैं। आप किसी की तरफ प्यार में अट्रैक्ट होने लगती हैं। आपकी दुनिया फिर उसी के चारों तरफ घूमने लगती हैं। अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए और अपनी भावनाओं को उन्हें बताने के लिए अगर आप में साहस नहीं हैं, तो आइए जानते हैं पार्टनर को इम्प्रेस करने के कुछ तरीकों के बारे में..
 Image Source:
Image Source:
यह भी पढ़ें – लड़कियों की इन 7 खूबियों से इम्प्रेस होते हैं लड़के
1. दोस्ती करने में रूची दिखाएं (Show interest in friendship)-
अगर आप अपने रिश्ते की शरूआत दोस्ती से करती हैं, तो आपका रिश्ता लंबे समय तक बना रहेगा, इसलिए अपनी पसंद के लड़के से पहले आप दोस्ती करें। इसके अलावा अपने होने वाले पार्टनर के दोस्तों से भी दोस्ती करें, क्योंकि इससे आपको अपने पार्टनर से मिलना आसान हो जाएगा।
 Image Source:
Image Source: 
2. दोस्ती को आगे बढ़ाएं (Move on friendship)-
अपने पसंद के लड़के को इम्प्रेस करने के लिए उनसे खुलकर बात करें। इसके अलावा आप उनके साथ कहीं घूमने जाएं या किसी विकएंड पार्टी को प्लान करें।
 Image Source:
Image Source: 
यह भी पढ़ें – लड़की को फोन पर इम्प्रेस करने के खास तरीके…
3. उपहार दें (Give gifts)-
अपने पार्टनर को खुश करने के लिए और उन्हें इम्प्रेस करने के लिए उनकी मनपसंद का उपहार दें। इसके अलावा उनसे मजाकिया अंदाज में भी बात कर सकती हैं।
 Image Source:
Image Source: 
4. ई-मेल या मैसेज न करें(Do not send e-mail or message)-
अक्सर कई बार देखा जाता हैं कि लड़कियां अपने पार्टनर को जानने के लिए उनको ई-मेल या मैसेज करती हैं । आपके द्वारा किए गए ई-मेल या मैसेज आपके पार्टनर को परेशान कर सकते हैं। ऐसे में आप थोड़ा उन्हें समय दें ताकि आपका प्यार आपके पास ही रहें, दूर ना जाए।
 Image Source:
Image Source: 
इस तरह आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करके अपने रिश्ते को मजबूत और लंबे समय तक बनाए रख सकती हैं।
यह भी पढ़ें – रूठी गर्लफ्रेंड से यह बातें पूछने से पहले बरते सावधानी
