गर्मी के दिनों में त्वचा की हालत खराब होने लगती है। धूप के कारण त्वचा में एलर्जी और टैनिंग होनी लग जाती है। ऐसे में आप भी ब्यूटी पार्लर में जाकर कई तरह के ट्रिटमेंट करवाती होंगी। हम आपको बता दें कि आप घर पर बैठकर चकमदार त्वचा पा सकती है। इसके लिए आपको फेसपैक बनाकर इनका इस्तेमाल कर त्वचा पर करना होगा।
आइए बताते हैं कि आप किस तरह से इन फेसपैक को घर में बना सकती हैं।
यह भी पढ़ेः अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए इस डाइट को अपनाएं
1. ओटमील (Oatmeal)
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप ओटमील में शहद दही और नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें। इसके बाद आप इसे सूखने दें। जब यह सूख जाएं तो आप पानी से अपने चेहरे को धो लें। इस पैक से आपके चेहरे का ऑयल हटता है और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं।
Image Source:
2. हल्दी और चंदन (Turmeric and Sandalwood)
हल्दी और चंदन को मिलाकर आप इसमें गुलाब जल मिला लें। ऐसा करने के बाद आप अपनी त्वचा में इस पेस्ट को लगा लें। आप अपने चेहरे पर इसे 20 मिनट तक रखें। हम आपको बता दें कि इस पैक का इस्तेमाल करके आपको चमकदार त्वचा मिल जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन प्राकृतिक तरीकों से पाएं गालों पर डिंपल
3. स्ट्रॉबैरी (Strawberry)
चमकदार त्वचा पाने के लिए आप स्ट्रॉबैरी को पीसकर इसमें ऑलिव ऑयल और शहद मिला लें। इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपको डार्क सर्कल्स से भी छुटकारा मिल जाएगा।
Image Source:
4. शहद (Honey)
नींबू के रस में मिल्क पाउडर और शहद मिलाकर आप इस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें। ऐसा करने के बाद आप इसे 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखें। इसके बाद पानी से अपनी त्वचा को साफ कर लें। ऐसा करने से आपकी चमकदार त्वचा हो जाएगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः खूबसूरत त्वचा पाना है बेहद आसान, जानें कैसे..
5. एवोकाडो (Avocado)
एवोकाडो के गुदे में शहद और पानी मिला लें। इसके बाद आप इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आप चमकदार त्वचा पा सकती हैं। इससे आपके चेहरे में अलग सा निखार भी आएगा।
Image Source:
यह भी पढ़ेः त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाता हैं एलोवेरा