अपने पार्टनर से चैट करते समय रखें इन बातों का ध्यान

-

 

आज के दौर में रिलेशनशिप व दोस्ती के मायनें ही बदल गए हैं। किसी को इम्प्रेस करने के लिए जो बात वर्षों मेहनत करने से बनती थी, आज वह मोबाईल चैट से मिनटों में बन जाती हैं। अपने पार्टनर को अपनी फीलिंग एक्सप्रेस करने या उसे इम्प्रेस करने के लिए लड़कियां भी आज सोशल मीडिया का ही सहारा लेने लगी हैं। लेकिन जानें-अनजाने में चैट में लिखी बातें कभी कभार आपके पार्टनर को गलत मैसेज भी दे सकती हैं। इसलिए पार्टनर के साथ चैट करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखें ताकि कोई समस्या खड़ी ना हो। आइए आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिससे आपका रिलेशन मधुर होगा और सामने वाला आसानी से इम्प्रेस भी हो जाएगा..

चैटImage Source: 

यह भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को नहीं भाती अपनी गर्लफ्रेंड की यह आदतें

1. उचित मौके का इंतजार (Wait for the right spot)-

यदि आप अपने पार्टनर से चैट पर बातें कर रही हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता हैं। अपने मन की बात को उनसे कहने के लिए आपको सही मौके का इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि सही मौके पर कही गई सही बात ही सामने वाले पर गहरा असर डालती है।

Wait for the right spotImage Source: 

2. अपना होमवर्क अपडेट करके (Updating your homework)-

यदि आप लंबे टाइम से किसी को पसंद करती हैं और अब आप उससे चैट करने जा रही हैं, तो ऐसा करने से पहले आपके लिए अच्छा होगा कि आप थोड़ी तैयारी कर लें। उनके सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें जानने की कोशिश करें कि उन्हें क्या चीजें पसंद हैं?

Updating your homeworkImage Source: 

यह भी पढ़ें – मॉडर्न रिश्तों के कुछ खराब सच के बारे में जाने

3. अपने पार्टनर के स्वभाव के अनुसार विषयों पर बात करके (Talking on fun topics according to the nature of your partner)-

जब आप अपने पार्टनर से चैट कर रही हो तो कुछ मजेदार विषयों पर बातें करें। जिससे आपके पार्टनर आपसे इम्प्रेस हो जाएं।

Talking on fun topics according to the nature of your partnerImage Source: 

4. सहज और स्वाभाविक ढंग से चैट करके (By chatting intuitively and naturally)-

अपने अच्छे स्वभाव को दिखाकर और अपने कॉन्फिडेंस को दिखाकर अपने पार्टनर से चैट करें। सहज और स्वाभाविक ढंग से चैट करके आप उनको इम्प्रेस कर सकती हैं।

By chatting intuitively and naturallyImage Source: 

यह भी पढ़ें – ऑनलाइन डेटिंग के यह 7 झूठ, जो आपका पार्टनर आपसे बोल सकता हैं

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments