मानव जाति हो या पशु, प्यार के भूखे सभी होते हैं। उम्र के हर पड़ाव पर हमें किसी ना किसी से लगाव होता हैं। बचपन में मां से, थोड़ा बड़ा होने पर परिवार के सदस्यों से, फिर शादी के बाद पत्नी से, इस तरह यह सिलसिला आजीवन चलता ही रहता हैं। प्यार में जिंदगी शुकून से कट सकती हैं लेकिन इसके साथ समाज में इज्जत और पेट पालने के लिए करियर का भी सही मुकाम में होना जरूरी हैं। इस बदलते युग की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं भी अपने उज्ज्वल भविष्य के प्रति सचेत रहती हैं। प्यार और करियर में सही तालमेल बैठाने से आपसी रिश्ते अच्छे बने रहते हैं। अच्छे रिश्ते खुशनुमा माहौल बनाते हैं और इस तरह हम में दिनभर की स्फूर्ती बनी रहती हैं। ऐसे में प्यार और करियर में बैलेंस बनाकर चलते रहने के लिए इन तरीकों को अपनाएं…
Image Source:
यह भी पढ़ें – रिलेशनशिप में आने के तुरंत बाद पार्टनर से कभी न कहें ये बातें
1. जिम्मेदारियां (Responsibilities)-
अपने पार्टनर को अपने ऑफिस के कार्य से जुड़ी जिम्मेदारियों के बारे में जरूर बताएं, ताकि वह कार्य को गंभीरता से समझते हुए आपका पूरा सहयोग दें। इससे आपके प्यार और करियर दोनों में तालमेल बना रहेगा।
Image Source:
2. मानसिक स्थिति (Mental state)-
सबसे पहले इस बात के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें कि अब आपको दोहरी जिम्मेदारियां निभानी पड़ेगी। किसी भी बात पर और ज्यादा कार्यभार से अपना धीरज ना खोएं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – ये बातें बताएंगी आपके रिलेशनशिप का फ्यूचर
3. लंबी छुट्टी ना लें (Do not take long leave)-
अपने ऑफिस की स्थितियों और जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए ही छुट्टियां लें और ध्यान रखें कि ज्यादा लंबी छुट्टी ना लें। इससे आपके करियर का बैलेंस बिगड़ सकता हैं और आपकी इमेज पर भी असर पड़ सकता हैं।
Image Source:
4. जरूरी हैं प्लानिंग (Planning is important)-
किसी भी काम को करने के लिए पहले से प्लानिंग करना बहुत जरूरी होता हैं। इसलिए आप अपने दिन की शुरूआत एक अच्छी प्लानिंग से करें। फिर पूरे दिन इसी शेड्यूल को फॉलो करें। आपको बता दें कि अगर यह शेड्यूल ब्रेक हुआ तो आपको परेशानी हो सकती हैं। जिससे आपका प्यार और करियर में तालमेल बिगड़ सकता हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – प्यार में ना करें ये आठ समझौते
5. नजरअंदाज न करें (Do not ignore)-
आपसी रिश्ते को अच्छे बनाए रखने के लिए प्यार और करियर में सही तालमेल बने रहना जरुरी होता हैं। इसलिए अपने वर्क के साथ – साथ अपने रिश्ते में प्यार को बनाए रखें। यदि आपका पार्टनर ऑफिस में आपको मैसेज या कॉल करते हैं तो उन्हें नजरअंदाज न करें क्यों कि इससे रिश्तों में कड़वाहट आ सकती हैं। इसलिए अगर आप उस टाइम अपने काम में व्यस्त हैं तो बाद में जरूर मैसेज और कॉल का रिप्लाई दें।