बारिश का मौसम आते ही हम सभी के चेहरों में खुशी छा जाती है, क्योंकि इस मौसम में मस्ती करने का एक अलग ही मजा होता है। लेकिन यह मौसम अपने साथ-साथ कई परेशानियां लेकर भी आता है। हम आपको बता दें कि हम लड़कियों को बारिश इसलिए पसंद नहीं होती है, क्योंकि इस दौरान हम मेकअप सही ढंग से नहीं कर पाती हैं। बारिश का यह मौसम मेकअप का दुश्मन होता है। हम आपको बता दें कि आप कुछ बातों का ख्याल रखकर आसानी से अपने मेकअप को बारिश के मौसम में भी बरकरार रख सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः मानसून में किए जाने वाले खास मेकअप
आइए आपको बताते हैं कि बारिश के मौसम में आपको मेकअप करते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
1. फाउंडेशन (Foundation)
Image Source:
बरसात के मौसम में फाउंडेशन का इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद ही कर दें। आप फाउंडेशन की जगह बरसात के मौसम में फेस पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल भी आप ज्यादा ना करें।
यह भी पढ़ेः मानसून के मौसम में अपने बैग में जरूर रखें ये चीजें
2. क्रीम ब्लश (Cream blush)
Image Source:
ब्लशिंग करने के लिए आप क्रीम ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इससे ब्लश फैलने का खतरा नहीं रहता है।
यह भी पढ़ेः बारिश के मौसम में करें इन जगहों के दर्शन
3. बालों को खुला ना छोड़ें (Open hair)
Image Source:
हम सभी महिलाओं को बालों को खुला छोड़ना काफी पसंद होता है, लेकिन बरसात के मौसम में आप अपने बालों को बिल्कुल खुला ना छोड़ें।
4. लिपस्टिक (Lipstick)
Image Source:
ग्लॉसी लिपस्टिक की जगह आप मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। यह ज्यादा समय तक लिप्स पर टिकी रहती है। इस लिपस्टिक के फैलने का खतरा भी नहीं होता है।
यह भी पढ़ेः बारिश की फुहारों के बीच अपने प्यार को लाएं इस तरह करीब…
5. आईलाइनर (eyeliner)
Image Source:
लिक्विड आईलाइनर की जगह आप पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल करें।
6. मस्कारा (mascara)
Image Source:
इस मौसम में मस्कारा लगाने से बचें, क्योंकि मस्कारा जल्दी फैल जाता है।
यह भी पढ़ेः मानसून में स्वस्थ बने रहने के लिए लें इस तरह की डाइट