हम सभी को एक ऐसे इंसान की जरूरत होती है, जिसके साथ रहकर आप आसानी से अपने गमों को भुला सकें और जरूरत पड़ने पर उनके कंधे पर अपना सिर रखकर अपने सारे गमों को दूर कर सकें। लेकिन अगर आप एक गलत रिलेशनशिप में हैं, तो ऐसे में आप उनसे अपना सुख-दुख नहीं शेयर कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि एक गलत रिलेशनशिप में रहने से बेहतर है कि आप अकेले ही अपना पूरा जीवन व्यतीत करें। अगर आप भी इस बात का पता लगाना चाहती हैं कि आप एक गलत रिलेशनशिप में हैं या नहीं, तो आपको अपने पार्टनर की कुछ बातों पर गौर करना होगा।
यह भी पढ़ेः खुशहाल रिलेशनशिप पाना चाहती हैं तो कभी ना करें यह गलतियां
एक गलत रिलेशनशिप के संकेतों को नजरअंदाज करके आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने आप को गलत रिलेशनशिप से बचा सकती हैं।
1. एक तरफा प्यार (One-sided relationship)
image source:
एक पर्फेक्ट रिलेशनशिप में यह बहुत ही जरूरी होता है कि आप और आपके पार्टनर दोनों को ही अपने रिलेशनशिप को बेहतरीन बनाने के लिए बराबर मेहनत करनी होती है। लेकिन अपने रिलेशनशिप को टिकाए रखने के लिए केवल आप ही कोशिश कर रहीं हैं तो समझ लें कि आप एक गलत रिलेशनशिप में फंसी हुईं हैं।
यह भी पढ़ेः अपने पार्टनर से चैट करते समय रखें इन बातों का ध्यान
2. इगो की समस्या (Ego problems)
image source:
अगर आप पर्फेक्ट पार्टनर हैं तो ऐसे में आपके बीच में इगो नहीं आना चाहिए। अगर आप एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं, तो फिर ऐसे में इगो संबंधित समस्याओं का आपके बीच आना गलत है और यह भी एक गलत रिलेशनशिप की निशानी है।
3. रिश्ते में भावनात्मक रूप से शामिल ना होना (Not emotionally involved)
image source:
बिना कमिटमेंट के हर रिश्ता अधूरा होता है। यह आपके रिश्ते को तोड़ भी सकता है। हम आपको बता दें कि अगर आप और आपके पार्टनर दोनों हर रात लड़ाई-झगड़े के बिना नहीं सोते हैं, तो ऐसे में हम आपको बता दें कि आप गलत रिलेशनशिप को झेल रहीं हैं।
यह भी पढ़ेः पति की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आप रखें इन बातों का ध्यान
4. सेंस ऑफ ह्यूमर ना होना (Sense of humour stinks)
image source:
अगर आपका पार्टनर दूसरों की कही हुई बातों पर विश्वास करके आपसे लड़ाई करता है तो समझ लें कि आप गलत रिलेशनशिप में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके पार्टनर की इस हरकत से उनके कैरेक्टर के बारे में पता चलता है।
5. बातें छिपाना (Lot of secrecy)
image source:
आप दोनों के साथ रहते हुए भी, यदि आपको अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा बातें नहीं पता है तो जान लें कि वो आपसे कई बातें छुपाते हैं। कई बार उनको अपने पार्टनर के साथ इन बातों को शेयर करना अच्छा नहीं लगता। तो ऐसे में आप समझ जाएं कि आप एक गलत रिलेशनशिप में लंबे समय से हैं।
यह भी पढ़ेः हाईटेक जमाने में ऑनलाइन पार्टनर ढूंढ़ते समय रखें इन बातों का ध्यान
6. बातचीत कम करना (Lack of communication)
image source:
एक स्वस्थ्य रिलेशनशिप की निशानी होती है कि आपका आपके पार्टनर के साथ अच्छी खासी बातचीत हो। अगर आपके पार्टनर कुछ बातें आपसे शेयर नहीं करते हैं और आपकी बातों पर भी विशेष रूचि नहीं दिखाते हैं, तो समझ लें कि आप एक गलत इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं।
यह भी पढ़ेः प्यार और करियर में तालमेल बैठाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
अगर आप के रिलेशनशिप में भी यह सारी परेशानियां हैं तो समझ लें कि आप एक गलत रिलेशनशिप में बंधी हुईं हैं, ऐसे रिश्ते से जितनी जल्दी आप अलग हो जाएं, आपके लिए बेहतर होगा।