घर में रखी इन चीजों से लगाएं अपनी खूबसूरती में चार-चांद

-

हमारी बड़ी मुश्किलों को कई बार छोटी-छोटी चीजें हल कर देती हैं। ऐसा ही कुछ चीजें हमारे घर में ही मौजूद होती हैं जो दिखने में तो आम लगती हैं, लेकिन ये हमारी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काम आती हैं। वैसे तो घर में रखी चीजों को हम प्रयोग करते ही हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये चीजें हमें संवारने के भी काम आती हैं। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में…

यह भी पढ़ें – ये नेल पेंट आपको देते हैं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक

1. चम्मच से करें पलकों को कर्ल (Use Spoon to curls eyes hair)-

आंखों की खूबसूरती के लिए घनी और कर्ल पलकें जरूरी होती हैं। यह हमारी खूबसूरती को बढ़ाती हैं। आप किचन में रखी चम्मच से पलकों को कर्ल कर सकती हैं। इसके लिए आप चम्मच लें और इसे पलकों के नीचे रखकर उंगलियों से प्रेस करें।

Use Spoon to curls eyes hairimage source:

2. टेप से लगाएं विंग्ड लाइनर (Find from tape wing liner)-

टेप की मदद से लाइनर लगाने से आपको एलीगेंट और ग्लैमरस लुक मिलता हैं। जो आपके खूबसूरती में चार-चांद लगा देता हैं। इसके लिए आप घर में ही रखें टेप का इस्तेमाल करें।

Find from tape wing linerimage source:

यह भी पढ़ें – सुंदर त्वचा पाने के लिए फॉलों करें यह ब्यूटी टिप्स

3. टूथब्रश से पाएं सॉफ्ट लिप्स (Soft Lips from Toothbrush)-

टूथब्रश से आप अपने होठों को सॉफ्ट बना सकती हैं। इसके लिए आप बादाम तेल या नारियल तेल को टूथब्रश पर लगाएं और इसे अपने होठों पर पांच मिनट तक स्क्रब करें। इससे आपके होंठ सोफ्ट हो जाएंगे।

Soft Lips from Toothbrushimage source:

4. बेबी पाउडर से पाएं घनी पलकें (Find Baby Powder with Dual Eyelids)-

पलकों को घनी बनाने के लिए बेबी पाउडर बड़े काम की चीज हैं। मस्कारा से परफेक्ट लुक पाने के लिए आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में बेहद उपयोगी हैं।

Find Baby Powder with Dual Eyelids

यह भी पढ़ें – गर्मियों में आईलाइनर को खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये नायाब तरीके

 

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments