हमारे चेहरे की त्वचा अलग-अलग किस्म की होती हैं जैसे कि किसी की ऑयली, किसी की ड्राई इत्यादि। हमारा चेहरा हमारी सेहत का आईना होता हैं। हमेशा खुला रहने के कारण धूप, धूल और प्रदूषण की मार फेस को झेलनी ही पड़ती हैं। मेकअप किए बिना अक्सर महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती हैं, क्योंकि मेकअप आपको खूबसूरत बनाने के साथ-साथ कॉन्फिडेंस भी बनाता हैं। बाजार में मिलने वाले कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स अच्छे नहीं होते, तो कुछ हमारी स्किन के लिए सूटेबल नहीं होते हैं। कई बार इन मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से होने वाली एलर्जी स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। इससे रेडनेस, खुजली या रैशेज की परेशानी हो सकती हैं। आइए जानते हैं एलर्जी से अपने स्किन को बचाने के लिए एवं इसे हेल्दी रखने के लिए आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी हैं..
यह भी पढ़ें – मेकअप प्रॉडक्ट्स को लंबे समय तक इस तरह रखें ठीक
1. मिनरल वाले मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें (Use mineral makeup product)-
आपको बता दें कि ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स काफी लाइटवेट होते हैं। अगर आप ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो आप रैशेज और पिंपल्स जैसी समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इसके अलावा यह आपके स्किन पोर्स को भी बंद नहीं करते हैं। ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स स्किन में अच्छी तरह सेट होकर परफेक्ट लुक देते हैं। ये मेकअप प्रोडक्ट्स गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं।
image source:
2. टोनर की मदद लें (Get toner help)-
अपनी स्किन को एलर्जी और इरिटेशन से बचाने के लिए मेकअप से पहले टोनर का इस्तेमाल जरूर करें। आपको बता दें कि ये टोनर ना सिर्फ आपकी स्किन को ग्लो देगा, बल्कि मेकअप के लिए स्मूथ बेस तैयार करने में भी आपकी मदद करता हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – स्किन एलर्जी से बचने के लिए इन मेकअप टिप्स का करें इस्तेमाल
3. पैच टेस्ट (Patch test)-
ध्यान रखें कि आप जब भी मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदे तो पहले उसका पैच टेस्ट जरूर लें, क्योंकि इससे यह पता चलता हैं कि ये प्रोडक्ट आपकी स्किन को सूट करेगा या नहीं, या ये आपकी स्किन टोन पर अच्छा लगेगा या नहीं।
image source:
4. मेकअप प्रोडक्ट्स के बारें में रखें पूरी जानकारी (Keep complete information about make-up products)-
कई बार ऐसा होता हैं कि हम मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट का ध्यान रखें बिना इसका इस्तेमाल करती रहती हैं, जिससे हमारी स्किन में एलर्जी हो जाती है, इसलिए मेकअप प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट का ध्यान रखें और इसे पढ़ने के बाद ही इनका इस्तेमाल करें। इसके साथ ही मेकअप प्रोडक्ट्स के इंग्रीडिएंट्स के बारे में भी अच्छी तरह से जान लें।
image source:
यह भी पढ़ें – आई मेकअप हटाते समय ना करें यह गलती