मुट्ठीभर भींगे हुए चने देते हैं आपको भरपूर शक्ति

-

हर रत्न के उपरत्न होते हैं और इस उपरत्न की कीमत रत्न की तुलना में बहुत कम होती हैं और धारण करने वाले पर यह करीब-करीब समान प्रभाव डालती हैं। वैसे ही अच्छे सेहत एवं मजबूत याददाश्त के लिए लोग अपने बच्चों को बादाम और अखरोट खिलाते हैं। ये बड़ों के लिए भी फायदेमंद होते हैं। बादाम में कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं। बादाम के ये सारे गुण चने में भी पाएं जाते हैं। लेकिन इसकी कीमत बादाम के मुकाबले काफी कम होती हैं और फायदे लगभग उतने ही होते हैं। चने में आयरन, मिनरल्स और प्रोटीन पाएं जाते हैं, जो शरीर को एनर्जी देते हैं। आइए जानते हैं भीगे चने खाने के फायदों के बारे में…

यह भी पढ़ें – हरे चने के सेवन से होते हैं यह 5 बेमिसाल फायदे

1. कमजोरी दूर करें (Remove weakness)-

आपको बता दें चने में मिनिरल्स, प्रोटीन और आयरन काफी मात्रा में पाएं जाते हैं। चने का सेवन करने से हमारे शरीर को कई एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं। इसके सेवन से शरीर की कमजोरी दूर होती हैं।

Remove weaknessimage source:

2. एनीमिया में फायदेमंद (Beneficial in anemia)-

अगर आप एनीमिया की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप प्रतिदिन भीगे चने का सेवन करें। आपको बता दें कि इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती हैं, जो एनीमिया की समस्या से निजात दिलाती हैं।

Beneficial-in-anemiaimage source:

यह भी पढ़ें – चने की दाल का सेवन कर पाएं इन बीमारियों से छुटकारा

3. हेल्दी स्किन (Healthy skin)-

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भीगे चना को चबाकर खाने से बहुत फायदा होता हैं। आपको बता दें कि अगर आप प्रतिदिन भीगे चने का सेवन करती हैं तो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं जैसे- रैशेज, खुजली, पिंपल्स आदि से छुटकारा पा सकती हैं।

Healthy-skin1image source:

4. हार्ट डिजीज (Heart disease)-

हार्ट डिजीज रोगी के लिए चने बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता हैं और हार्ट डिजीज का खतरा कम होता हैं।

Heart-disease1image source:

यह भी पढ़ें – चावल के माढ़ से पाएं सुंदर त्वचा और बाल

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments