आज के दौर में आए दिन टी.वी व न्यूज़ पेपर में ऐसी कई खबरें आती हैं, जिनमें लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए जाते हैं। आज बेटी जब घर से बाहर जाती हैं तो मां को उसकी सुरक्षा को लेकर मन में भय लगा रहता हैं। यह डर लाजमी भी हैं। फलस्वरूप, मां बात-बात पर बेटी को रोकने-टोकने करने लगती हैं। ऐसे में बेटी मन ही मन सोचती हैं कि ये पाबंदियां या ये रोक-टोक मेरे भाईयों की अपेक्षा सिर्फ मुझ पर ही क्यों लगाई जाती हैं? लेकिन माहौल को देखते हुए बेटी को भी यह समझना चाहिए कि मां उसकी भलाई, सुरक्षा और उसके प्रति प्यार की वजह से ऐसा करती हैं। आइए जानते हैं मां द्वारा बेटी को रोक-टोक के कुछ अंदाज…
यह भी पढ़ें – मां-बेटी के बीच नोकझोंक के होते हैं यह कारण
1. फोन को रखों (Keep phone)-
हाईटेक जमाना और बदलती लाइफस्टाइल ने लोगों को व्यस्त बना दिया हैं। आजकल बड़े से लेकर बच्चों के तक हाथों में मोबाईल फोन रहता हैं। जिस वजह से बच्चे सारा दिन अपने मोबाईल फोन में ही बिजी रहते हैं। इस कारण मां बच्चों की इन हरकतों को देखकर उन्हें रोकती-टोकती हैं, लेकिन यह बात बच्चों को बुरी लगने लग जाती हैं। ऐसे में बेटी को समझना चाहिए कि मां मेरे भलाई के लिए ही ऐसा बोल रही हैं।
image source:
2. बेटी के फ्रेंड्स पर नजर रखना(Look at the daughter’s friends)-
मां को यह डर हमेशा लगा रहता हैं कि कहीं मेरी बेटी किसी गलत दोस्तों के चक्कर में या गलत संगत में ना पड़ जाए। ऐसे में मां को बेटी का किसी दोस्त से मिलना अच्छा नहीं लगता हैं, तो वह उस पर रोक-टोक लगाना शुरू कर देती हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – अपने बच्चों के दोस्तों के बारे में भी रखें पूरी जानकारी
3. घर का काम करना सिखों (Do homework)-
जब बेटी बड़ी हो जाती हैं तो मां अपनी बेटी को घर में कुछ छोटे-मोटे काम करने के लिए बोलती हैं। ऐसे में बेटी को भी समझना चाहिए कि वह अपनी मां के कामों में हाथ बटाएं।
image source:
4. मां बनोगी, तभी समझ आएगी (Being mother)-
बेटी को यह समझना चाहिए कि मां जो कुछ भी बोलती हैं मेरी भलाई, सुरक्षा और मेरे फायदे के लिए बोलती हैं। ऐसे में बेटी को भी मां की बात माननी चाहिए। इसके अलावा बेटी को लगता हैं कि मां हर बात पर यहीं कहेगी जब तुम मां बनोगी तब पता चलेगा।
image source:
यह भी पढ़ें – स्कूल जाने से कतरा रहा हो आपका बच्चा, तो अपनाएं ये तरीके