बालों की स्ट्रेटनिंग करने से इसकी नेचुरल ब्यूटी खो जाती हैं। इसमें स्ट्रेटनिंग मशीन की गर्म प्लेटों के बीच से बाल को गुजरना पड़ता हैं, जिससे बाल जल जाते हैं और कमजोर होकर टूटने लगते हैं। साथ ही बालों का रंग भी फीका पड़ने लगता हैं। आपको बता दें कि स्ट्रेटनिंग करने से कुछ ऐसे केमिकल निकलते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं बालों को स्ट्रेटनिंग करने से होने वाले नुकसानों के बारे में…
यह भी पढ़ें – बालों को झड़ने से बचाना हो तो करें इन चीजों का सेवन
1. बाल टूटने की समस्या (Problem of hair fall)-
आपको बता दें कि स्ट्रेटनिंग करने से बाल रूखे और ड्राई हो जाते हैं, जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं। वहीं हीटिंग उपकरणों और केमिकल के प्रयोग से बाल टूटने लगते हैं। यही कारण हैं कि हमारे बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं। बहुत ज्यादा ड्रायर का प्रयोग करना और बहुत ज्यादा कंघी करना भी बालों के टूटने की समस्या हैं।
image source:
2. रूखे बालों की समस्या (Problem of grey hair)-
स्ट्रेटनिंग करने से बालों में रूखापन आ जाता हैं। स्ट्रेटनिंग मशीन की गर्म प्लेटों के बीच से बाल को गुजरना पड़ता हैं। जिससे बालों की नेचुरल ब्यूटी और नैचुरल ऑयल्स खत्म हो जाती हैं। इसके अलावा बालों के लचीलेपन में भी कमी आती हैं। इससे बाल अनसुलझे और रूखे हो जाते हैं।
image source:
यह भी पढ़ें – सफेद बालों से राहत पाने के इन तरीकों को अपनाना ना भूलें
3. चमक खो जाती हैं (Glow is lost)-
स्ट्रेटनिंग के इस्तेमाल से बालों की चमक खो जाती हैं। आपको बता दें कि रूखे और ड्राई बालों में चमक नहीं रहती हैं और ना ही वो मजबूत होते हैं, क्योंकि ऐसा सिर की त्वचा से नेचुरल ऑयल्स की कमी की वजह से होता हैं और मॉइश्चर की कमी की वजह से बाल बेजान दिखने लगते हैं।
बालों की चमक बढ़ाने के लिए आप एप्पल सिडर विनेगर में एवोकैडो ऑयल को मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
image source:
4. शरीर पर जलन (Burning on the body)-
स्ट्रेटनिंग का इस्तेमाल करने से फोरमलडिहाइड गैस रिलीज होती हैं जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचाती हैं। बार-बार स्ट्रेटनिंग का इस्तेमाल करने से आंखें, त्वचा, नाक और फेफड़ों में जलन हो सकती हैं। इसके अलावा इस केमिकल की वजह से नेसोफेरिंगियल कैंसर भी हो सकता हैं, इसलिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से बचें।
image source:
यह भी पढ़ें – शाइनी बाल पाने हो तो इस तरह बनाएं होममेड कंडीशनर