आजकल हर किसी को मैगी खाना बहुत पसंद होता हैं। यहां तक की बच्चे से लेकर बड़े भी मैगी खाना पसंद करते हैं। आपने मैगी तो कई तरह से बनाकर खाई होगी लेकिन आज हम आपको मैगी से कुछ हट कर अलग डिश बताने जा रहें हैं और ये डिश है मैगी के पकोड़े। आप इसे घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें। यह खाने में बहुत टेस्टी भी हैं। आइए जानते हैं मैगी पकोड़े बनाने की विधि के बारे में।
यह भी पढ़ें – मैगी कटलेट रेसिपी
मैगी पकोड़े बनाने के लिए जरूरी सामग्री –
• मैगी मसाला – 2 पैकेट
• पानी – 300 मिलीलीटर
• पत्तागोभी – 70 ग्राम
• मैगी – 2 पैकेट
• शिमला मिर्च – 70 ग्राम
• नमक – 1 चम्मच
• प्याज – 70 ग्राम
• धनिया – 25 ग्राम
• सूजी – 45 ग्राम
• बेसन – 35 ग्राम
• लाल मिर्च पाउडर – 2 चम्मच
• पानी – 2 चम्मच
• तेल
यह भी पढ़ें – चाइनीज मैगी बनाने की विधि
मैगी पकोड़े बनाने की विधि –
1. मैगी पकोड़े बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में पानी डालें और इसे उबाल लें।
2. अब इसमें मैगी डालें फिर मैगी मसाला डालकर अच्छे से मिला लें और पकाएं।
3. फिर इसमें प्याज, पत्तागोभी, नमक, धनिया, सूजी, लाल मिर्च पाउडर, शिमला मिर्च, बेसन और पानी डालकर अच्छे से मिला लें।
4.अब थोड़ा-सा मिक्सर लेकर छोटी-छोटी बॉल्स बना लें।
5. फिर एक पैन में तेल गर्म करें।
6.अब मिक्सर को अच्छे से तेल में फ्राई करें।
7. मिक्सर को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
8. मैगी पकोड़े बनकर तैयार हैं।
9. आप इस डिश को घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें।
10. आपके घर के सभी लोगों को यह डिश खूब पसंद आएगी।
11. इस डिश को सभी के सामने गरमा गरम ही सर्व करें।
12. इस डिश को आप किसी भी सॉस के साथ सर्व कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – चिली पनीर मैगी रेसिपी