सभी महिलाएं सुंदर दिखना चाहती हैं, लेकिन कई बार वह अपने घर के काम की व्यस्तता के कारण खुद को ठीक से संवार नहीं पाती हैं या यूं कहें, तो उन्हें मेकअप करने का या खुद को तैयार करने का बिल्कुल भी टाइम नहीं मिल पाता हैं। ऐसे में वह समय के अभाव के कारण अपने लिए बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव नहीं कर पाती हैं। जिस वजह से उनके लुक में फीकापन नजर आने लगता हैं। ऐसे में अपने चेहरे के फीकेपन को दूर करने के लिए आप हमारे द्वार बताए गए मेकअप टिप्स का इस्तेमाल करें, तो आइए जानते हैं इन मेकअप टिप्स के जरिए आप कैसे खुद को संवार सकती हैं…
यह भी पढ़ें – पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के लिए आजमाएं मस्कारा के ये नए ट्रेंडी कलर्स
1. फेस के बीच से फाउंडेशन लगाएं (Place the foundation between the face)-
आपको बता दें कि चेहरे में फाउंडेशन को कम से कम समय में लगाया जा सकता हैं। इससे चेहरे में चमक आती हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप फाउंडेशन को अपने फेस के बीच से लगाना शुरू करें और कानों की तरफ ब्लेंड करें।
image source:
2. मुहांसों को छिपाने का उपाय (How to hide acne)-
मेकअप के दौरान महिलाओं को ज्यादा समय चेहरे के दाग-धब्बे और मुहांसों को ही छिपाने में निकल जाता हैं, लेकिन मेकअप टिप्स की मदद से आप अपने दाग-धब्बे और मुहांसों को आसानी से छिपा सकती हैं। इसके लिए आप मुहांसों पर हल्का-सा फाउंडेशन का इस्तेमाल करें और फिर उस पर कंसीलर लगाएं, फिर इन पर थोड़ा-सा पाउडर लगाएं। इससे आपके चेहरे के मुहांसों और दाग-धब्बे छिप जाएंगे।
image source:
यह भी पढ़ें – मेकअप बॉक्स में मौजूद इन ब्रशेज की अहमियत को आप भी जानें
3. कालें घेरों को हल्का ऐसे करें (Light up the black circles)-
आप सही मेकअप टिप्स की मदद से अपनी आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को छिपा सकती हैं। जिसके लिए कंसीलर सबसे अच्छा उपाय हैं। इसके लिए आपको अपनी आंखों के नीचे से ऊपर की ओर कंसीलर का प्रयोग करना चाहिए।
image source:
4. ब्लेंडिंग स्पॉन्ज से फाउंडेशन को ब्लेंड करें (Blend Foundation with Blending Sponges) –
कुछ महिलाएं फाउंडेशन का इस्तेमाल हाथो की उंगलियों से करती हैं और जबकि कुछ महिलाएं फाउंडेशन ब्रश का प्रयोग करती हैं। ऐसे में अगर आपके पास समय की कमी हैं, तो आप फाउंडेशन का इस्तेमाल ब्लेंडिंग स्पॉन्ज से कर सकती हैं। इसके लिए आपको ब्लेंडिंग स्पॉन्ज को पहले हल्का-सा पानी में गिला करना होगा और फिर इससे फेस पर लगे फाउंडेशन को अच्छी तरह से मिलाएं। इससे फेस पर फाउंडेशन अच्छी तरह से मिल जाएगा।
image source:
यह भी पढ़ें – परफेक्ट लुक पाने के लिए इस तरह लगाएं मस्कारा