अपने बच्चे को दूध पीने की आदत डालने के लिए अपनाएं यह तरीके

-

बच्चा चाहे छोटा हो या बड़ा दोनों के लिए ही दूध अतिआवश्यक होता है। लेकिन छोटे बच्चे दूध के नाम से ही दूर भागने लगते हैं। वह दूध को पीना तो दूर उसे अपने मुंह तक में नहीं रखते हैं। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास कम होने लगता है। अगर आपका बच्चा भी दूध पीना पसंद नहीं करता हो और उसकी इस आदत से आप बहुत ही परेशान हो, तो आप ऐसे में परेशान होने के बजाय इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Tips-to-follow-to-make-milk-drinking-habits-in-your-kidsimage source:

यह भी पढ़ेः इन हेल्दी स्नैक्स को बड़े चाव से खाएंगे आपके बच्चे

इन टिप्स का इस्तेमाल करके आपका बच्चा कुछ ही दिनों में अपनी पुरानी आदत छोड़कर दूध पीने लगेगा।

1. दूध में फ्लेवर्ड शामिल करें (Add Flavour in milk)

आप अपने बच्चे को दूध में फ्लेवर्ड मिलाकर भी दूध को टेस्टी बना सकती हैं। दूध का स्वाद बढ़ाने से आपका बच्चा दूध का सेवन जरूर करेगा। इससे आप देखेंगी कि आपके दूध देने के कुछ ही समय में आपको उनका दूध का गिलास खाली मिलेगा।

Add Flavour in milkimage source:
 

यह भी पढ़ेः बच्चे की एडल्ट मूवी देखने की आदत को इस तरह छुड़ाएं

2. नाश्ते से पहले दूध का सेवन (Milk Before Breakfast)

जब आपके बच्चे को भूख लगे तो ऐसे में आप उसे खाना देने से पहले दूध पीने के लिए कहें। भूख के कारण बच्चा दूध पूरा पी जाएगा।

Milk Before Breakfastimage source:

3. मिल्क शेक बनाकर दें (Make Milkshake for them)

आप चाहें तो अपने बच्चे के लिए मिल्क शेक भी बना सकती हैं। मिल्क शेक बनाने से पहले उनके फेवरेट फ्लेवर के बारे में जान लें।

Make Milkshake for themimage source:

यह भी पढ़ेः बच्चे की ब्रेस्ट फीडिंग की आदत को बंद करने के लिए अपनाएं यह तरीके

4. फेवरेट कार्टून (Use Of Favorite Cartoon)

आप अपने बच्चे को उनके फेवरेट कार्टून के गिलास में दूध देंगी तो इससे वह उस कार्टून को देखकर खेल खेल में सारा दूध पी जाएगा।

Use Of Favorite Cartoonimage source:

यह भी पढ़ेः डाइपर पहनाते समय इस तरह रखें अपने मासूम बच्चे का ख्याल

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments